Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया और एशिया कप 2025 के खिताब पर कब्जा जमा लिया. भारतीय टीम ने नवें एशिया कप को अपने नाम किया. एशिया कप 2025 फाइनल के बाद भारतीय खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई. अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिला. इसके अलावा कई भारतीय खिलाड़ियों को बड़े खिताब से नवाजा गया.
अभिषेक शर्मा बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने कई गेंदबाजों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवार्ड से नवाजा गया. अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में खेले गए सात मैच में 44.85 के औसत से 314 रन बनाए थे.
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
वहीं कुलदीप यादव को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिला. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटके थे. कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 में खेले गए सात मैच में 9.1 की एवरेज और 6.027 की इकोनॉमी रेट के साथ 17 विकेट झटके थे. इसके अलावा एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं.
तिलक वर्मा ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड
एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था और उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में 53 गेंद में 69 रनों की पारी खेली और भारत को खिताब जिताने में मदद की. ऐसे में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के हिसाब से नवाजा गया.
इसके अलावा उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में भी अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाया. उन्होंने सात मैच की छह पारियों में 71 की औसत के साथ 213 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने के साथ बल्लेबाजी की थी. सीरीज में शानदार लय में नजर आए थे.