---विज्ञापन---

ताजा खबर

News 24 के मंथन 2025 में बोले उपेंद्र कुशवाहा, ‘NDA के मजबूत साझेदार हैं और रहेंगे’

News 24 Manthan 2025 : उपेन्द्र कुमार सिंह, जिन्हें आप उपेन्द्र कुशवाहा के नाम से जानते हैं, News 24 Manthan 2025 प्रोग्राम में शाम‍िल हुए. मंच पर उन्‍होंने ब‍िहार चुनाव और एनडीए के साथ अपने गठबंधन के बारे में खुलकर बात की.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 3, 2025 14:05

News 24 Manthan 2025 : भले ही ब‍िहार चुनाव की तारीखों की घाेषणा अभी नहीं हुई है, लेक‍िन ब‍िहार में चुनाव की गर्मी महसूस की जा सकती है. News 24 के मंथन 2025 के मंच पर ब‍िहार राजनीत‍ि के मंझे हुए ख‍िलाड़ी उपेंद्र कुशवाहा ने आ रहे व‍िधानसभा चुनाव के बारे में खुलकर बातचीत की और हर सवाल का जवाब खुलकर द‍िया.

एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं और बिहार विधान परिषद तथा बिहार विधानसभा के पूर्व सदस्य रह चुके हैं. वे भारत सरकार में मानव संसाधन और विकास राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. न्‍यूज 24 मंथन 2025 में पॉल‍िट‍िकल एड‍िटर रमन कुमार से बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने क्‍या-क्‍या कहा, आइये जानते हैं:

---विज्ञापन---

क्‍या आप एनडीए के साथ हैं ?
इस सवाल के जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा क‍ि वे एनडीए के मजबूत साझेदार हैं और हमेशा रहेंगे. इसमें कोई शक नहीं है.

आपका राजनीत‍िक गुरु कौन है ?
उपेंद्र कुशवाहा ने इस सवाल का जवाब सीधा नहीं द‍िया. उन्‍होंने कहा क‍ि हर आदमी गुरु है. ब‍िहार में भले ही श‍िक्षा का अभाव है, लेक‍िन राजनीत‍िक गुण ब‍िहार के हर व्‍यक्‍त‍ि में है. आप अगर चाय की दुकान पर चले जाएं तो वहां ये चर्चा करते हुए लोग म‍िल जाएंगे क‍ि ब‍िहार में कि‍सकी सरकार आएगी. वास्‍तव में व्‍यक्‍त‍ि को हमेशा सीखने के ल‍िए तैयार रहना चाह‍िए और मैं सीखता रहता हूं.

---विज्ञापन---

क्‍या आपके राजनीत‍िक कर‍ियर में नीतीश कुमार का कोई योगदान है?
उपेंद्र कुशवाहा ने इसका जवाब सीधे-सीधे, ब‍िना क‍िसी लाग-लपेट के देते हुए कहा क‍ि वो आज जो कुछ भी हैं, वह नीतीश कुमार के कारण ही हैं. नीतीश कुमार के कारण ही वह यहां तक पहुंच पाए हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा क‍ि उनका मेरे जीवन में बहुत बडी भूम‍िका है. व‍िधायक बनने के ल‍िए नीतीश कुमार के कारण ट‍िकट म‍िला और जीत भी म‍िली.

क्‍या राजनीत‍िक लाभ लेने के ल‍िए आपने उपेंद्र कुशवाहा नाम रखा?
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा क‍ि ऐसा नहीं है. मेरा नाम सर्टिफिकेट में उपेंद्र प्रसाद स‍िंह था और आज भी है. उपेंद्र कुशवाहा, नाम नीतीश जी ने द‍िया है. कम‍िटी का गठन हो रहा था और सभी ल‍िस्‍ट आने का इंतजार कर रहे थे. मैं भी इंतजार कर रहा था और ल‍िस्‍ट में अपना नाम होने की आशा कर रहा था. लेक‍िन उसमें मेरा नाम नहीं था. उसी द‍िन, एक दो घंटे के बाद नीतीश जी से मुलाकात हुए और उन्‍होंने मुझे बधाई दी. मैंने जब कहा क‍ि मेरा नाम नहीं है, तो नीतीश ने कहा क‍ि उपेंद्र कुशवाहा आप का ही तो नाम है. उस द‍िन से मुझे उपेंद्र कुशवाहा नाम म‍िला. लेक‍िन सर्ट‍िफ‍िकेट में और हर जगह ल‍िखा पढ़ी में मेरा नाम उपेंद्र प्रसाद स‍िंंह है.

First published on: Oct 03, 2025 01:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.