---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Om Shanti Om में Shilpa Shetty के 10 सेकंड के रोल के लिए क्यों रोक दी गई थी शूटिंग? Farah Khan थीं वजह

Shilpa Shetty Om Shanti Om Story: शिल्पा शेट्टी ने 18 साल बाद रिवील किया है कि 'ओम शांति ओम' में उनके छोटे से रोल के लिए क्या कुछ हुआ था। 10 सेकंड के अपीयरेंस के लिए फराह खान ने शूटिंग तक रुकवा दी थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Sep 5, 2025 15:09
Shilpa Shetty
शिल्पा ने किया 'ओम शांति ओम' से जुड़ा मजेदार खुलासा। (Photo Credit- X)

Shilpa Shetty Om Shanti Om Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आज भी उतनी ही खूबसूरत लगती हैं, जितनी करियर के शुरुआती दिनों में लगा करती थीं। बल्कि शिल्पा शेट्टी तो बढ़ती हुई उम्र के साथ और भी ज्यादा हसीन होती जा रही हैं। एक्ट्रेस ने सिर्फ यूपी और बिहार नहीं लूटा, बल्कि पूरी दुनिया में अपने करोड़ों फैंस का दिल भी चोरी किया है। शिल्पा शेट्टी के फैंस को याद होगा कि वो शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में 10 सेकंड के कैमियो में नजर आई थीं। अब उससे जुड़ा एक मजेदार किस्सा एक्ट्रेस ने फराह खान के व्लॉग में बताया है।

शिल्पा को मिला था 10-15 सेकंड का रोल

फराह खान के यूट्यूब चैनल पर सेलेब्स कई पुराने सीक्रेट्स रिवील करते हैं। साथ ही कई मजेदार किस्से भी सुना देते हैं। ऐसा ही कुछ शिल्पा शेट्टी ने भी किया। फराह खान और शिल्पा शेट्टी आराम से बैठकर वो दिन याद कर रहे थे, जब दोनों ने साथ काम किया था। इसी बीच फराह ने ‘ओम शांति ओम’ का जिक्र छेड़ दिया। उन्होंने कहा कि शिल्पा ‘ओम शांति ओम’ में मुश्किल से 10 से 15 सेकंड के लिए आई थीं, लेकिन आज भी सबको उनका कैमियो याद है।

---विज्ञापन---

10 सेकंड के रोल के लिए रुक गई थी शूटिंग

इसका असली कारण था वो साड़ी जो शिल्पा शेट्टी ने पहनी थी। दरअसल, जिस तरह से शिल्पा शेट्टी ने वो साड़ी पहनी थी, लोगों को वो स्टाइल बेहद पसंद आया था। साथ ही उनके स्लिम फिगर की भी खूब चर्चा हुई थी। अब शिल्पा ने इसके बारे में सुनते ही इस साड़ी के पीछे जो किस्सा हुआ था, वो रिवील किया है। शिल्पा ने कहा, ‘हम शूट कर रहे थे और फराह खान को लेंथ सही नहीं लगी। इसके लिए फराह खान ने शूट कैंसिल कर दिया था। शाहरुख खान भी थे तो उन्होंने कहा कि कल शूट करते हैं। मैं अगले दिन आई, उसे सही किया।’

यह भी पढ़ें: ‘हम फकीर की प्लेट से भी खाना नहीं निकालते…’, राशन पर मचा बवाल, Bigg Boss 19 में फूट-फूटकर रोईं Kunicka

---विज्ञापन---

शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं फराह खान

फराह खान ने इस दौरान खुद को परफेक्शनिस्ट बताया और मजाक-मजाक में कहा कि उन दिनों हम सब फालतू होते थे। हमारे पास टाइम था अगले दिन आने का। इसके बाद शिल्पा ने रिविल किया कि उस वक्त फराह खान ट्रिप्लेट के साथ प्रेग्नेंट थीं। वहीं, फराह ने बताया कि वो और बाकी सब लोग बस शिल्पा की कमर देखते रहते थे।

First published on: Sep 05, 2025 03:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.