---विज्ञापन---

ताजा खबर

अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता: जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी ठिकाना बर्बाद, एक सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सिक्योरिटी फोर्स ने बैन आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है और आतंकवादी गतिविधियों में मदद करने वाले एक साथी को गिरफ्तार किया है. (श्रीनगर से आसिफ सुहाफ की रिपोर्ट)

Author By: News24 हिंदी Updated: Nov 28, 2025 19:31

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सिक्योरिटी फोर्स ने बैन आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है और आतंकवादी गतिविधियों में मदद करने वाले एक साथी को गिरफ्तार किया है.

नानेर मिदूरा में आतंकी मौजूदगी की पक्की खुफिया जानकारी मिलने पर, पुलिस ने 42 राष्ट्रीय राइफल्स और 180 बटालियन CRPF के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन में 28 नवंबर को घेराबंदी और तलाशी शुरू की.

---विज्ञापन---

ऑपरेशन के दौरान, गनई मोहल्ला नानार के अब्दुल अजीज गनई के बेटे नजीर अहमद गनई को पकड़ा गया. उसकी पहचान JeM से जुड़े आतंकी साथी के तौर पर हुई है.

उससे पूछताछ और खुलासे के बाद, अधिकारियों ने आरोपी के बगीचे में बने एक ठिकाने का पता लगाकर उसे नष्ट कर दिया. सुरक्षाकर्मियों को मौके से दो हैंड ग्रेनेड, एक डेटोनेटर और विस्फोटक जैसा सामान मिला. सबूतों को आगे की फोरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिया गया, और कानूनी प्रोटोकॉल के मुताबिक एक एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मौके पर ही ठिकाने को खत्म कर दिया गया.

---विज्ञापन---

जांच से पता चला कि नजीर अहमद गनई ने जिले के त्राल और अवंतीपोरा इलाकों में काम कर रहे JeM के गुर्गों को लॉजिस्टिकल सपोर्ट देने और हथियार और गोला-बारूद पहुंचाने में एक्टिव भूमिका निभाई.

पुलिस ने अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है और डिटेल में जांच शुरू कर दी है. यह ऑपरेशन घाटी के दक्षिणी जिले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ढांचे को खत्म करने की दिशा में एक अहम कदम है.

(श्रीनगर से आसिफ सुहाफ की रिपोर्ट)

First published on: Nov 28, 2025 07:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.