Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं. भाईजान के पोस्ट का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बीच अब सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर दिया है, जो आते ही चर्चा में आ गया है. सलमान के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
सलमान खान ने शेयर किया पोस्ट
सलमान खान ने अपने इस पोस्ट में अपनी दो फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में भाईजान अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए सलमान खान ने इसके कैप्शन में लिखा है कि कुछ हासिल करने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है, ये बिना छोड़े है. सलमान खान का फिगर देखने के बाद फैंस भी हैरान रह गए हैं और कमेंट्स में अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
सलमान का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन
सलमान खान ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें उन्होंने शर्ट नहीं पहनी है. सलमान की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखने के बाद फैंस भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए और जमकर भाईजान की तारीफ करने में लगे हुए हैं. वहीं, अगर इन दोनों फोटोज की बात करें तो पहली तस्वीर में सलमान शीशे में खुद को निहारते नजर आ रहे हैं.
पसीने में लथपथ नजर आ रहे हैं सलमान
इस तस्वीर में सलमान पसीने में लथपथ नजर आ रहे हैं. इसके अलावा अगर दूसरी तस्वीर की बात करें तो इसमें सलमान किसी की ओर देखते नजर आ रहे हैं. उनके गले में एक चैन दिखाई दे रही है, लेकिन उनका पसंदीदा ब्रासलेट उनके हाथ पर नजर नहीं आ रहा है, जिसे वो हमेशा कैरी करते हैं.
अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’
गौरतलब है कि सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर चर्चा में हैं. भाईजान इस फिल्म को लेकर बिजी भी हैं. साथ ही फैंस सलमान की इस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. हालांकि, देखने वाली बात ये होगी कि ये फिल्म किस तरह से परफॉर्म करेगी और इसका पता इसकी रिलीज के बाद ही लगेगा.
यह भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस की हुई 21 बार शादी, नई-नई बनी हैं दुल्हन, देखें वीडियो










