---विज्ञापन---

ताजा खबर

पिंपल्स, रिंकल्स और दाग-धब्बों को दूर करेगा आलू, ऐसे करें यूज

ऐसे तो हमारे किचन में बहुत सी चीजें हैं जो स्किन के लिये काफी फायदेमंद होती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलू हमारी त्वचा को बेहतर बनाने में एक अहम भूमिका निभा सकता है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Sep 7, 2025 14:26

Skin Care: ग्लोइंग, सुंदर, बेदाग और गोरी त्वचा कौन नहीं चाहता? इन सबको पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते डॉक्टरों के पास भागते हैं, महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं और घरेलू उपाय भी आजमाते हैं। लेकिन फिर भी अक्सर कोई खास फायदा नजर नहीं आता।
अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, साथ ही आप इस परेशानी से छुटकारा नहीं पा रहे हैं, तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट रोहित सचदेव से, कि आलू के रस के इस्तेमाल से आप अपनी स्किन में कैसे गजब का बदलाव ला सकते हैं।

दाग-धब्बों से दिलाए राहत

एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आप चेहरों के दाग-धब्बों से परेशान हैं और कई उपाय कर चुके हैं, तो आप आलू का रस लगाएं। इससे आपके चेहरे के दाग कुछ ही दिनों में हल्के पड़ने लगते हैं और आपका चेहरा भी साफ और सुंदर हो जाएगा।

---विज्ञापन---

डार्क सर्कल से छुटकारा

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में पूरी नींद न मिलने की वजह से डार्क सर्कल आम हो गए हैं। लोग इससे छुटकारा पाने के लिए कई उपाय करते हैं, लेकिन असर नहीं होता। ऐसे में आलू का रस एक असरदार घरेलू उपाय हो सकता है। इससे आपके आंखों को नीचे से काले घेरे चले जाएंगे। त्वचा साफ और सुंदर हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- रात को नींद नहीं आती? बिस्तर पर जाने से पहले कर ले ये छोटा सा काम

---विज्ञापन---

स्किन ब्राइटनिंग के लिए बेस्ट उपाय

अगर आप नैचुरल ग्लो और ब्राइट त्वचा चाहते हैं, तो आलू का रस इस्तेमाल करें। यह त्वचा को निखारने, साफ करने और फ्रेश लुक देने में मदद करता है। आप चाहें तो इसका इस्तमाल हफ्तें में एक से दो बार कर सकते हैं। साथ ही त्वचा पर निखार पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Hair Care: आज ही ट्राई करें, बालों को सिल्की और घना बनाने वाला ये हेयर मास्क

First published on: Sep 07, 2025 02:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.