भारत में OTT दर्शकों की संख्या एक बड़े मापदंड तक पहुंच चुकी है। Ormax Media की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अब देश में 60 करोड़ से भी ज्यादा लोग यानी लगभग 41.1% आबादी OTT प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करती है. जहां वो फ्री में या फिर सब्सक्रिप्शन खरीद कर ऑनलाइन कंटेंट देखती है.
OTT की बढ़ती पहुंच: मोबाइल से बड़े स्क्रीन तक
रिपोर्ट बताती है कि OTT को उपयोग करने वालों में इजाफा अब धीमा पड़ रहा है. 2025 में विस्तार दर करीब 10% रही, जबकि पिछले दो सालों में यह दर 13-14% के बीच थी। एक और दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जिसे रिपोर्ट में ‘कनेक्टेड टीवी’ कहा गया है. मतलब की स्मार्ट टीवी पर OTT प्लेटफॉर्म्स का उपयोग। इस तरह के उपकरणों से बड़ी स्क्रीन्स पर भी धीमे-धीमे OTT की ऑडियंस बढ़ रही है. इस ग्रुप में अब लगभग 10 करोड़ से ज्यादा लोग शामिल हो चुके हैं, जो साल दर साल करीब 87% की दर से बढ़ भी रहे हैं. यह बताता है कि दर्शक अब मोबाइल की जगह स्क्रीन की ओर झुकाव दिखा रहे हैं, शायद क्योंकि बड़े स्क्रीन पर अनुभव बेहतर होता है और साझा देखने की सुविधाएं होती हैं.
यह भी पढ़ें: PM Narendra Modi Birthday Special: 5 फिल्में जिनमें दिखी पीएम मोदी की झलक, लिस्ट में किस-किसका नाम?
पेड सब्सक्रिप्शन और उपयोग की प्रवृत्तियां
कुल OTT दर्शकों में से 148.2 मिलियन एक्टिव पेड सब्सक्रिप्शन रखते हैं. इनमें टेलीकॉम-प्लान या OTT एग्रीगेटर पैकेज शामिल हैं. रिपोर्ट में यह भी शामिल है कि नए अध्ययनों में भाषा की पसंद, कंटेंट के प्रकार और डिजिटल उपयोग की आदतें जैसे कितने समय तक OTT कंटेंट देखना या किन भाषाओं में देखना इस पर भी जानकारी जुटाई गई है. Ormax मीडिया रिपोर्ट के इस नए एडिशन की जानकारी से ये बात सामने आई है कि OTT उपयोग में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन अब वो इस दर से नहीं बढ़ रही जो पिछले सालों में देखी गई थी.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 से निकलने के बाद नगमा ने किया शादी का ऐलान, अवेज की चीटिंग अफवाहों पर भी तोड़ी चुप्पी