बिहार की राजनीति में सत्ता परिवर्तन के बाद लालू परिवार को बड़ा झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को अपना आवास खाली करने का आदेश मिलने के बाद, अब उनके बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को भी सरकारी आवास छोड़ना पड़ेगा. राबड़ी देवी को भी 10 सर्कुलर रोड वाला अपना पुराना आवास छोड़कर हार्डिंग रोड पर नया घर नंबर 39 आवंटित किया गया है. सरकारी नियमों के अनुसार, पद बदलने के साथ आवास बदलना अनिवार्य है, जिसने लालू परिवार के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. तेज प्रताप, जो अब विधायक नहीं रहे, पटना के 26 M स्ट्रैंड रोड स्थित बंगले में रह रहे थे, जिसे अब एनडीए सरकार में मंत्री को आवंटित कर दिया गया है.विधानसभा चुनाव में महुआ से हारने के बाद, उन्होंने विधायक का पद खो दिया है, जिसके परिणामस्वरूप भवन निर्माण विभाग ने उनसे यह आवास वापस लेने का फैसला किया है. यह बंगला अब एनडीए सरकार में मंत्री बने लखेन्द्र कुमार रौशन को आवंटित किया गया है.
खबर अपडेट की जा रही है…
