Skin Care: ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी स्किन को ग्लोइंग और सुंदर बनाने के लिए क्या‑क्या नहीं करते हैं. इसके साथ ही बहुत से ऐसे हैं जो केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन फिर भी कोई फर्क नजर नहीं आता. क्या आप जानते हैं कि अगर आप नेचुरल तरह से घर पर ही नीम का फेस पैक बनाते हैं और त्वचा से संबंधित दिक्कतों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो अब परेशान न हों. आइए जानते हैं कि आप किन 3 तरहों से नीम का फेस पैक बना सकते हैं, साथ ही त्वचा को सुंदर और ग्लोइंग बना सकते हैं.
3 तरह के नीम फेस पैक्स | 3 Neem Face pack
नीम और हल्दी फेस पैक
नीम और हल्दी वाले फेस पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले अपनी स्किन को साफ करें. इसके बाद आप 1 चम्मच नीम पाउडर, 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर और थोड़ा सा गुलाब जल को अच्छे से मिक्स करें और त्वचा पर 15 मिनट के लिए लगाएं. यह आपकी स्किन की गहराई से सफाई करेगा इसके साथ ही आपको मुंहासों से छुटकारा मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें- दांतों पर इस तरह लगा ली फिटकरी तो पीलापन हो जाएगा दूर, मोतियों से चमकने लगेंगे पीले दांत
नीम और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
ऑयली स्किन और ब्लैकहेड्स के लिए यह नीम और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बहुत ही अच्छा है. इसको लगाने के लिए आप सबसे पहले 1 चम्मच नीम पाउडर, 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और थोड़ा सा पानी या गुलाब जल लें. इसके बाद आप सभी सामग्री मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. अब इसे आप चेहरे पर लगाकर 15‑20 मिनट तक सूखने दें. फिर ठंडे पानी से धो लें.
नीम और एलोवेरा फेस पैक
त्वचा को ठंडक और नमी देने के लिए यह फेस पैक बहुत ही बेस्टी है. इसके लिए आप सबसे पहले 1 चम्मच नीम पेस्ट और 1 चम्मच एलोवेरा जेल लें. अब दोनों को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद ताजे पानी से धो लें.
ये भी पढ़ें- Skin Care: कहीं आप भी तो गलत तरह से नहीं कर रहे मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल? जानिए Multani Mitti लगाने का सही तरीका