#watch | Dubai's Burj Khalifa illuminated tonight with the images of PM Narendra Modi, on the occasion of his 75th birthday. pic.twitter.com/gamw6cRaoq
— ANI (@ANI) September 17, 2025
---विज्ञापन---

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है. आज 17 सितंबर 2025 दिन बुधवार है। उत्तराखंड फिर एक बार प्राकृतिक आपदा की चपेट में हैं। देहरादून में बादल फटने की घटना सामने आई है। आज देशभ में पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। वहीं इंदौर में हुए हादसे के बाद सीएम मोहन यादव ने डीसीपी ट्रैफिक को पद से हटाकर 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
मुंबई में अब 20 सितंबर से मोनोरेल सेवाएं निलंबित कर दी जाएंगी। एमएमआरडीए ने बताया कि यह कदम नए रोलिंग स्टॉक के तेजी से एकीकरण, उन्नत सीबीटीसी सिग्नलिंग उन्नयन और मौजूदा बेड़े के नवीनीकरण की दिशा में उठाया गया है, जिससे सुरक्षित, सुचारू और अधिक विश्वसनीय संचालन सुनिश्चित होगा।
आज की ताजा खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 लाइव के साथ…
#watch | Dubai's Burj Khalifa illuminated tonight with the images of PM Narendra Modi, on the occasion of his 75th birthday. pic.twitter.com/gamw6cRaoq
— ANI (@ANI) September 17, 2025
यूरोपीय संघ ने इजराइल के वित्त मंत्री बेजेलेल स्मोट्रिच और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्विर पर प्रतिबंध लगा दिया है. दोनों पर हिंसा भड़काने और फिलिस्तीनियों के खिलाफ अपमान का आरोप लगाया. यूरोपीय संघ ने अपनी संपत्तियां रेफ़्रिजरेटर बनाने और वीजा प्रतिबंध का निर्णय लिया. साथ ही EU ने इजराइल को दिया जाने वाला लगभग €20 मिलियन का सकल सहयोग भी रोका है.
बता दें कि बेजेलेल स्मोट्रिच इसी महीने भारत आए थे और यहां निवेश पर हस्ताक्षर किए गए थे। उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना और अब EU प्रतिबंध जारी हैं।
हुर्रियत के पूर्व अध्यक्ष और अलगाववादी नेता प्रोफेसर अब्दुल गनी भट का निधन हो गया है। अब्दुल गनी भट काफी समय से बीमार चल रहे हैं,जिसके बाद सोपोर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया।
मौसम खराब होने की वजह से एक बार फिर श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा को कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया। यात्रा परची काउंटर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं। वही बोर्ड प्रशासन द्वारा बार-बार सूचना दी जा रही है कि यात्रा को कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अगर कल सुबह मौसम साफ रहेगा तभी यात्रा को शुरू किया जाएगा नहीं तो यात्रा स्थगित रहेगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे मित्र, राष्ट्रपति पुतिन, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फ़ोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। हम अपनी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए हर संभव योगदान देने के लिए तैयार है।
PM Narendra Modi tweets, "Thank you, my friend, President Putin, for your phone call and warm wishes on my 75th birthday. We are committed to further strengthening our Special and Privileged Strategic Partnership. India is ready to make all possible contributions towards a… pic.twitter.com/kVid2WyeZS
— ANI (@ANI) September 17, 2025
#watch | Delhi | BJP leader Syed Shahnawaz Hussain offered chadar at Dargah Hazrat Nizamuddin on the occasion of PM Modi's birthday. pic.twitter.com/4FvLHnrJ6R
— ANI (@ANI) September 17, 2025
EU ने भारत के साथ "समृद्धि और सुरक्षा मजबूत" करने की नई रणनीति जारी की है। इसके तहत India‑EU रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करेंगे। दोनों पक्ष 2025 के अंत तक FTA वार्ता पूरी करने का लक्ष्य रख रहे हैं। साथ ही Investment Protection Agreement (IPA) को जल्द अंतिम रूप देने पर जोर दिया गया है, जिससे निवेशकों को उच्च स्तर की सुरक्षा मिल सके।
#watch | Chhattisgarh | On surrender of 12 naxals in Narayanpur, SP Robinson Guria says, "12 naxals carrying a total bounty of Rs 18 lakhs have surrendered today. The 12 naxals include five women and seven men. Two of them were ECMs in their naxal outfit in Indravati and East… pic.twitter.com/TGSeuLe4oO
— ANI (@ANI) September 17, 2025
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि दीपावली से पहले दिल्ली के तीनों डंपसाइट – सफाई मित्र, बेलदार, ट्रक ड्राइवर और अन्य श्रमिकों को ₹5,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह सहायता एमसीडी और निजी एजेंसियों में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों के लिए होगी। साथ ही, उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए समय-समय पर नियमित स्वास्थ्य जांच भी कराई जाएगी ताकि उनकी भलाई सुनिश्चित की जा सके। मंत्री ने बताया कि बचा हुआ कचरा एमसीडी और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के साथ मिलकर एक वर्ष के भीतर साफ कर दिया जाएगा।
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर लखनऊ में NSUI ने प्रदर्शन किया। आईटी चौराहे पर भारी संख्या मे NSUI के छात्र पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी के लगाए मुर्दाबाद के नारे लगाकर हाथ में थाली और पोस्टर लेकर NSUI के छात्रों ने प्रदर्शन किया।
दिल्ली में 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन से लेकर महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर तक, 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान आज से शुरू हो रहा है। इस अभियान के तहत, देश भर में, खासकर महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। मैं सभी बहनों और बेटियों से अपील करता हूं कि वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य जांच कराएं।
8-9 सितंबर को युवाओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के सम्मान में राष्ट्रीय शोक के रूप में आज Nepal में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। सभी सरकारी कार्यालयों और नेपाली दूतावासों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
महाराष्ट्र के सतारा जिले के शिरवळ तहसील क्षेत्र के मार्केट मे दो बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर आकर एक युवाओं पर रिवाल्वर से गोली चलने वाला वीडियो CCTV कैमरे में कैद हुआ है। दो बदमाश खुलेआम महाराष्ट्र के सतारा जिले के शिरवाळ के मार्केट मे मोटर सायकल पर सवार होकर आते हु नजर आते है। रिवॉल्सी बदमाशों ने युवक पर गोली दाग दी पर बदमाशों का निशाना चूकने से यह युवक की जान बच गई है पर सतारा के शिरवळ तहसील क्षेत्र के मार्केट मे दहशत का महल पैदा पैदा हुआ है ।
शिवाजी पार्क में स्थित बालासाहब ठाकरे की पत्नी मीना ताई ठाकरे के पुतले पर रंग फेका गया। मुंबई के शिवाजी पार्क में स्थित मीनाताई ठाकरे के पुतले का अपमान करने का प्रयास किया गया। इस दिन अज्ञात व्यक्ति ने पुतले पर लाल रंग फेंका, जिससे स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई। दोनों शिवसेना गुटों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घटनास्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी और मामले की जांच शुरू कर दी है
देहरादून के सहस्त्रधारा में लगातार बारिश से हुए नुकसान पर उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि 15-16 सितंबर की रात को भारी बारिश हुई। करीब 15 लोगों की जान चली गई। कुछ घायल हैं और कुछ लापता हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ समेत सभी राहत टीमें मैदान में हैं। मुख्यमंत्री भी वहां मौजूद हैं। 900 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है।
तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता और AIADMK नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने पार्टी मुख्यालय में मुलाकात की। AIADMK की ओर से एक पत्र सौंपा, जिसमें स्वतंत्रता सेनानी पसुम्पोन अय्या यू. मुथुरामलिंगम थेवर को भारत रत्न देने का आग्रह किया गया।
यूपी में समाजवादी पार्टी के सरकारी जमीन कब्जा करने का मामला सामने आया है। मुरादाबाद में सपा में अपना कार्यालय बनाया था, यह सरकार जमीन पर है। मुरादाबाद में 2 हफ्ते में खाली कराया जाएगा सरकारी जमीन पर स्थित समाजवादी पार्टी का ज़िला कार्यालय 2 हफ़्ते के अंदर खाली कराया जाएगा। एडीएम ममता मालवीय ने बताया कि नगर पालिका परिषद और कमिश्नर, दोनों ने उन्हें (समाजवादी पार्टी को) पत्र लिखा है। यह इमारत नजूल की ज़मीन, प्लॉट संख्या 322 पर बनी है। इसका किराया 250 रुपये है... किराया संपत्ति की क़ीमत के हिसाब से नहीं है। उन्हें एक महीने के अंदर इमारत खाली करने का नोटिस दिया गया था, किराया नहीं देना था और हमें इमारत का अधिग्रहण करना था। उन्होंने आपत्ति जताई। उन्हें अभी 2 हफ़्ते का समय दिया गया है।
जयपुर में चैनपुरा इलाके की रेलवे क्रॉसिंग पर रोडवेज की चलती बस में आग लग गई। हादसे के वक्त बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। किसी तरह यात्री जान बचाकर बस से कूदे। तमाम यात्रियों के सामान बस में ही रह गए। स्थानीय लोगों ने पानी व मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की है। फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से पहले आधी बस जलकर राख हो चुकी थी। अभी तक आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है।
दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 12 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स बरामद की है। साथ ही 5 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
दिल्ली के द्वारका जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड ने कुख्यात ऑटो लिफ्टिंग गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर तीन लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं। द्वारका जिले की एएटीएस टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर राजस्थान के जोधपुर, बाड़मेर और नागौर जिले में दबिश दी।पुलिस ने 33 वर्षीय पप्पू नायक को गिरफ्तार किया, जो लंबे समय से कार चोरी की वारदातों में शामिल था। आरोपी के पास से एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और दो हुंडई क्रेटा कारें, 3.5 लाख रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और फास्टैग बरामद हुआ।
पूर्व MUDA आयुक्त जीटी दिनेश कुमार को बेंगलुरु कार्यालय ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें आज न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा। 16 सितंबर को MUDA अवैध स्थल आवंटन घोटाले में PMLA, 2002 के तहत GT दिनेश कुमार (पूर्व MUDA आयुक्त) से जुड़े बेंगलुरु स्थित दो आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई। बताया गया कि MUDA आयुक्त के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, GT दिनेश कुमार ने रिश्वत और आर्थिक लाभ के बदले बड़े पैमाने पर MUDA स्थलों का अवैध आवंटन किया। अब तक की जांच में मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों में उनकी सक्रिय संलिप्तता का पता चला है। आगे की जांच जारी है।
दिल्ली में अशोक विहार में सीवर की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। तीन अन्य बीमार पड़ गए। दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह घटना अशोक विहार इलाके में आधी रात के आसपास हुई जब एक अपार्टमेंट के पास सीवर की सफाई की जा रही थी। इसी दौरान अचानक जहरीली गैस ने कर्मचारी अरविंद (40) को अपनी चपेट में ले लिया।
जम्मू में मां वैष्णो देवी की यात्रा 17 सितंबर से शुरू हो गई है। यात्रा पिछले 22 दिनों से यात्रा बंद थी। 26 अगस्त को अर्धकुवारी में भूस्खलन हुआ था। जिसमें 34 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। कई श्रद्धालु घायल हुए थे। श्राइन बोर्ड बोर्ड प्रशासन की ओर से यात्रा बंद की गई थी। लेकिन आज से यात्रा शुरू कर दी गई है। श्रद्धालु बेहद ज्यादा खुश दिखाई दे रहे हैं। मां के जएघोष के साथ श्रद्धालु पूरे माहौल को भक्ति में बना रहे हैं।
यूपी में एक बार बदमाशों के हौंसले बुलंद दिखाई पड़े। बदायूं में गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने अपने सशस्त्र संघर्ष को अस्थायी रूप से स्थगित करने की घोषणा के लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। इसमें सरकार से औपचारिक तौर पर एक महीने तक सुरक्षा अभियानों को रोकने का अनुरोध भी किया है। मामले में बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने कहा कि प्रेस विज्ञप्ति की जांच की जा रही है।
मुंबई में अब 20 सितंबर से मोनोरेल सेवाएं निलंबित कर दी जाएंगी। एमएमआरडीए ने बताया कि यह कदम नए रोलिंग स्टॉक के तेजी से एकीकरण, उन्नत सीबीटीसी सिग्नलिंग उन्नयन और मौजूदा बेड़े के नवीनीकरण की दिशा में उठाया गया है, जिससे सुरक्षित, सुचारू और अधिक विश्वसनीय संचालन सुनिश्चित होगा।
न्यूज 24 पर पढ़ें ताजा खबर, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।