TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Train Ticket Booking At Last Minute: आखिरी वक्त में कैसे बुक करें ट्रेन की टिकट जाने Tricks

How To Book Train Tickets At The Last Minute: आज हम आपको बताएंगे। तत्काल टिकट बुक करने का आसान तरीका।  

Train Ticket
Train Ticket Booking At Last Minute: रेलयात्रियों के लिए काफी अहम खबर। अगर आपको अचानक कहीं जाना है तो बस में सीट नहीं है। ट्रेन की टिकट कन्फर्म नहीं है ताे हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आखिरी समय में भी आप अब घर बैठे आसानी से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। अगर आप IRCTC पर तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे हैं। आज हम आपको एक आसान तरीका बता रहे हैं।

ऐसे करें आखिरी समय में टिकट करें बुक

IRCTC पर आखिरी समय में टिकट बुक करने के लिए  IRCTC अकाउंट बनाना पड़ेगा। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। फिर  https://www.irctc.co.in वेबसाइट या IRCTC ऐप पर log in करें। अकाउंट बन जाने के बाद My Profile Section में जाकर मास्टर लिस्ट बनानी होगी। यहां आपको Add / Modify Master List पर क्लिक करना होगा। फिर आपको  Normal, Divyaang, Jounalist के विकल्प दिखेंगे। इन विकल्पों में से किसी एक को चुनना होगा। इनमें आपको पैसेंजर नेम, उम्र, जेंडर, बर्थ प्रीफरेंस, फूड प्रीफरेंस, सीनियर सिटेजन, आईडी कार्ड टाइप और आईडी कार्ड नंबर डालना होगा। फिर आपको मास्टर लिस्ट में यात्री की डिटेल को एड करना होगा। यह भी पढ़ें: टिकट कैंसिल कराने का रिकॉर्ड, कोहरे की वजह से रेलवे को हुआ करोड़ों का नुकसान पैसेंजर डिटेल्स भरने के बाद My Saved Passenger List का विकल्प मिलेगा। फिर इस पर क्लिक करें इसके बाद पैसेंजर लिस्ट में से जिन्हें आप सेलेक्ट करना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट कर दें। एक बार में सभी पैसेंजर एड हो जाएंगे। इससे आपका टाइम बर्बाद नहीं होगा और तत्काल टिकट बुक हो जाएगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.