UPSC IES/ISS Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा (IES/ISS) परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अंतिम परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं।
UPSC IES, ISS Final Result 2022: ऐसे चेक करें
- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेज, इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विसेज फाइनल रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- एक पीडीएफ खुलेगी, अपना रोल नंबर या नाम खोजें।
- पीडीएफ डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भों के लिए सहेजें।
और पढ़िए – CBSE CTET 2022: सीटीईटी परीक्षा का शेड्यूल जारी, 28 दिसंबर से 7 फरवरी तक होगी परीक्षा
जानें इंटरव्यू प्रोसेस
- मेरिट लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम शामिल हैं। उम्मीदवारों के अंक परिणाम के प्रकाशन की तारीख से 15 दिन के भीतर वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
- यूपीएससी आईईएस, आईएसएस 2022 का अंतिम परिणाम जून में आयोजित भारतीय आर्थिक सेवा / भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा, 2022 के लिखित भाग और दिसंबर में व्यक्तित्व परीक्षा के लिए इंटरव्यू के परिणामों के आधार पर किया गया है।
और पढ़िए – आरआरबी ग्रुप डी परिणाम का स्कोरकार्ड जारी, यहां Direct Link से करें डाउनलोड
लगभग सभी रिक्तियों के लिए उम्मीदवार अनुशंसित
यूपीएससी आइईएस/आइएसएस रिजल्ट 2022 को लेकर आयोग द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक भारतीय आर्थिक सेवा के लिए सभी श्रेणियों को मिलाकर कुल 24 रिक्तियां निकाली गई थी। इन रिक्तियों के लिए सभी वर्गों को मिलाकर कुल 23 उम्मीदवारों की नियुक्ति हेतु अनुशंसा की गई है। इसी प्रकार, भारतीय सांख्यिकी सेवा के लिए कुल 29 रिक्तियां निकाली गई थीं, जिनके लिए 29 उम्मीदवारों की नियुक्ति हेतु अनुशंसा की गई है।
वैकेंसी डिटेल
आयोग का लक्ष्य कुल 53 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 24 रिक्तियां भारतीय आर्थिक सेवा के लिए और 29 भारतीय सांख्यिकी सेवा के लिए हैं।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By