---विज्ञापन---

UPSC CDS I 2023 Notification: यूपीएससी सीडीएस I का नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें योग्यता समेत रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

UPSC CDS I 2023 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सीडीएस I 2023 नोटिफिकेशन जारी की है। उम्मीदवार जो संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Dec 23, 2022 14:37
Share :
UPSC CDS I 2023 Notification
UPSC CDS I 2023 Notification

UPSC CDS I 2023 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सीडीएस I 2023 नोटिफिकेशन जारी की है। उम्मीदवार जो संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2023 तक है।

UPSC CDS I Exam

यूपीएससी सीडीएस (I) एग्जाम 16 अप्रैल 2023 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।

यूपीएससी सीडीएस (I) के ऑनलाइन आवेदन 21 दिसंबर 2022 से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध वन टाइम रजिस्ट्रेशन (UPSC OTR) प्लेटफॉर्म पर पहले खुद को रजिस्टर्ड करना होगा और फिर परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

UPSC CDS I 2023 Notification

रिक्ति विवरण (UPSC CDS I Vacancy 2023)

  • भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून: 100 पद
  • भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला-पाठ्यक्रम: 22 पद
  • वायु सेना अकादमी, हैदराबाद: 32 पद
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास): 170 पद
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास): 17 पद

RRB Group D Result 2022: आरआरबी ग्रुप डी के परिणाम घोषित, यहां Direct Link से चेक करें स्कोर

कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन

(i) इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) और ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए।
(ii) भारतीय नौसेना अकादमी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।
(iii) वायु सेना अकादमी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री (10 + 2 स्तर पर भौतिकी और गणित के साथ) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। उम्मीदवार, एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद जमा करके, या वीजा / मास्टर / रूपे क्रेडिट / डेबिट कार्ड / यूपीआई इंटरनेट बैंकिंग के जरिए शुल्क भुगतान कर सकते हैं।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Dec 21, 2022 08:04 PM
संबंधित खबरें