---विज्ञापन---

क्या सच में यूपी पुलिस में 60 हजार पदों के लिए निकली भर्ती? जानें वायरल नोटिस की सच्चाई

Uttar Pradesh Police Recruitment Exam: सोशल मीडिया पर 60,244 पदों की यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा से जुड़ा नोटिस वायरल हो रहा है। इस नोटिस के अनुसार आने वाली 29 और 30 जून को ये परीक्षा होनी है। जानिए इस वायरल नोटिस की सच्चाई।

Edited By : Deeksha Priyadarshi | Updated: May 17, 2024 22:15
Share :
UP Police Constable Recruitment 2023
UP Police Constable Recruitment 2023

Uttar Pradesh Police Recruitment Exam: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर एक नोटिस वायरल हो रहा है। इस नोटिस में दावा किया जा रहा है कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा आने वाले 29 और 30 जून को हो सकती है। हालांकि इसे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने फर्जी बताया गया है। पुलिस भर्ती विभाग की तरफ से फिलहाल कोई नया दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है। अगर आप भी पुलिस भर्ती परीक्षा की वैकेंसी का इंतजार कर रहे हैं तो किसी भी वायरल नोटिस पर भरोसा करने के बजाए https://uppbpb.gov.in/ वेबसाइट पर विजिट करें।

पहले रद्द हो चुकी है परीक्षा

फरवरी में 17 और 18 तारीख को पूरे प्रदेश में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा आयोजित की गई थी। हालांकि, पेपर लीक होने की वजह से बाद में परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि आने वाले 6 महीने के अंदर फिर से दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले कुछ ही दिनों में परीक्षा की डेट्स घोषित कर दिए जाएंगे।

---विज्ञापन---

60 हजार से पदों के लिए होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की ओर से ये परीक्षा 60,244 पदों के लिए होनी है। आपको बता दे कि भर्ती बोर्ड कॉन्स्टेबल परीक्षा के तारीख के साथ ऑफिशियल अनाउंसमेंट के साथ ही एडमिट कार्ड के डेट्स को भी जारी करेगा। इसके साथ ही बोर्ड तैयारी में जुटा है कि पहले जैसी घटना से बचा जा सके। वहीं सीएम के दिशा-निर्देश के अनुसार अगस्त के लास्ट में दोबारा परीक्षा होने की संभावना बै।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Deeksha Priyadarshi

First published on: May 17, 2024 10:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें