Uttar Pradesh Police Recruitment Exam: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर एक नोटिस वायरल हो रहा है। इस नोटिस में दावा किया जा रहा है कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा आने वाले 29 और 30 जून को हो सकती है। हालांकि इसे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने फर्जी बताया गया है। पुलिस भर्ती विभाग की तरफ से फिलहाल कोई नया दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है। अगर आप भी पुलिस भर्ती परीक्षा की वैकेंसी का इंतजार कर रहे हैं तो किसी भी वायरल नोटिस पर भरोसा करने के बजाए https://uppbpb.gov.in/ वेबसाइट पर विजिट करें।
पहले रद्द हो चुकी है परीक्षा
फरवरी में 17 और 18 तारीख को पूरे प्रदेश में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा आयोजित की गई थी। हालांकि, पेपर लीक होने की वजह से बाद में परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि आने वाले 6 महीने के अंदर फिर से दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले कुछ ही दिनों में परीक्षा की डेट्स घोषित कर दिए जाएंगे।
60 हजार से पदों के लिए होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की ओर से ये परीक्षा 60,244 पदों के लिए होनी है। आपको बता दे कि भर्ती बोर्ड कॉन्स्टेबल परीक्षा के तारीख के साथ ऑफिशियल अनाउंसमेंट के साथ ही एडमिट कार्ड के डेट्स को भी जारी करेगा। इसके साथ ही बोर्ड तैयारी में जुटा है कि पहले जैसी घटना से बचा जा सके। वहीं सीएम के दिशा-निर्देश के अनुसार अगस्त के लास्ट में दोबारा परीक्षा होने की संभावना बै।