---विज्ञापन---

नौकरी

वो 5 नौकरियां, जिनके लिए नहीं चाहिए कोई डिग्री, पर मिलेगी लाखों में सैलरी

अब नौकरी पाने के लिए डिग्री ही सब कुछ नहीं है। कुछ करियर ऐसे हैं जहां केवल आपकी स्किल और मेहनत से आप लाखों कमा सकते हैं। डिजिटल युग में फ्रीलांसिंग और स्किल-बेस्ड जॉब्स युवाओं के लिए सुनहरा मौका बन चुकी हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 26, 2025 15:03
top 5 jobs for which no degree

आज के समय में अच्छी नौकरी पाने के लिए डिग्री होना जरूरी माना जाता है, लेकिन अब ये सोच पूरी तरह सही नहीं रह गई है। डिजिटल युग में ऐसे कई करियर ऑप्शन मौजूद हैं, जहां केवल आपकी स्किल, टैलेंट और मेहनत से आप लाखों रुपये कमा सकते हैं – वो भी बिना किसी डिग्री के। खास बात यह है कि ये नौकरियां न सिर्फ फ्रीलांसिंग या खुद का काम करने का मौका देती हैं, बल्कि कुछ फील्ड्स में कंपनियां भी केवल स्किल्स के आधार पर लोगों को हायर कर रही हैं। आइए जानते हैं ऐसी 5 शानदार नौकरियों के बारे में, जिनके लिए डिग्री की जरूरत नहीं, लेकिन सैलरी लाखों में मिलती है।

1. डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट

डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसी फील्ड है जहां अनुभव और स्किल्स को डिग्री से ज्यादा अहमियत दी जाती है। अगर आप SEO (Search Engine Optimization), सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट क्रिएशन, ईमेल मार्केटिंग आदि में एफिशिएंट हैं, तो आप आसानी से 50,000 से 1 लाख रुपये या उससे ज्यादा कमा सकते हैं। इसके लिए कई ऑनलाइन कोर्सेज और यूट्यूब ट्यूटोरियल्स भी उपलब्ध हैं, जिनसे स्किल सीखी जा सकती है। इस फील्ड में फ्रीलांस या जॉब दोनों विकल्प हैं।

---विज्ञापन---

2. फोटोग्राफर / वीडियोग्राफर

अगर आपको फोटोग्राफी या वीडियो बनाना पसंद है, तो आप इसे प्रोफेशन बना सकते हैं। इस काम के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती, बस आपकी क्रिएटिव सोच और टेक्निकल नॉलेज जरूरी होती है। शादी, इवेंट, फैशन, प्रोडक्ट फोटोग्राफी जैसी फील्ड में एक्सपर्ट लोग लाखों में कमाते हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं, तो अपनी प्रोफाइल बनाकर क्लाइंट्स ढूंढ़ सकते हैं।

3. यूट्यूबर / कंटेंट क्रिएटर

आज के डिजिटल युग में YouTube एक बड़ा करियर ऑप्शन बन गया है। अगर आपके पास किसी विषय पर जानकारी है, या आप मनोरंजन, शिक्षा, खाना, व्लॉगिंग आदि में रुचि रखते हैं, तो बिना किसी डिग्री के भी आप यूट्यूबर बन सकते हैं। एक सफल यूट्यूबर हर महीने लाखों रुपये कमा सकता है। इसके लिए आपको वीडियो एडिटिंग, थंबनेल बनाना और ट्रेंड्स की समझ होनी चाहिए।

---विज्ञापन---

4. ऐप डेवलपर / प्रोग्रामर

अगर आपको कोडिंग करने और ऐप बनाने का शौक है, तो आप सेल्फ-ट्रेनिंग से एक सफल ऐप डेवलपर बन सकते हैं। आज कई बड़े प्रोग्रामर ऐसे हैं जिन्होंने कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं की, लेकिन प्रैक्टिकल स्किल्स की मदद से लाखों में कमाई कर रहे हैं। Python, JavaScript, Flutter जैसी भाषाएं सीखकर आप फ्रीलांसिंग या नौकरी दोनों में अवसर पा सकते हैं।

5. फ्रीलांस राइटर / ट्रांसलेटर

अगर आपकी भाषा पर पकड़ अच्छी है, तो आप फ्रीलांस राइटिंग, ब्लॉगिंग या ट्रांसलेशन करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। कंटेंट राइटर की मांग न्यूज वेबसाइट्स, एजुकेशन पोर्टल्स, कंपनियों और यूट्यूब चैनलों में खूब है। बिना डिग्री के भी आप घर बैठे 30,000 से 1 लाख रुपये प्रति माह तक कमा सकते हैं।

First published on: May 26, 2025 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें