SSC Selection posts Ladakh 2022 additional result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मैट्रिक, हायर सेकंडरी और ग्रेजुएशन लेवल और उससे ऊपर के स्तर के लिए चयन पद लद्दाख 2022 के अतिरिक्त परिणाम जारी किए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट s sc.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं।
आपको बता दें कि एसएससी सेलेक्शन पोस्ट लद्दाख 2022 के लिए मैट्रिक, हायर सेकंडरी और ग्रेजुएशन या इससे ऊपर के अभ्यर्थियों का रिजल्ट पहले ही 23 दिसंबर 2022 को जारी किया जा चुका है। अब कुछ अभ्यर्थियों के लिए एडिशनल रिजल्ट जारी किया गया है।
SSC Selection posts Ladakh 2022 additional result Direct Link
ग्रेजुएशन और उससे ऊपर के स्तर के लिए विभिन्न श्रेणियों के तहत जांच के अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की अतिरिक्त संख्या 996 है। उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर के लिए, 41 अतिरिक्त उम्मीदवारों का चयन किया गया है। मैट्रिक स्तर के लिए विभिन्न श्रेणियों के तहत जांच के अगले चरण के लिए कुल 690 अतिरिक्त उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
SSC Selection posts Ladakh 2022 additional result: ऐसे करें चेक
- SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर एक नया पेज जारी होगा
- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी
- परिणाम जांचें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।
जिन अभ्यर्थियों का चयन अगले चरण के लिए हुआ है उन्हें सभी जरूरी दस्तावेजों की कॉपियां ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के प्रिंटआउट के साथ जमा करानी होंगी। आवेदन स्पीड पोस्ट से 21 अगस्त 2023 तक कर्मचारी चयन आयोग (उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र) में पहुंच जाना चाहिए।