SSC Exams 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी दी है। आयोग ने अगले साल यानी 2023 में होने वाली SSC की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। एसएससी परीक्षा कब कब कौनसी परीक्षा होनी है इसके लिए नोटिस जारी कर के बता दिया गया है। उम्मीदवार CGL, CHSL, Constable GD और Stenographer के पदों से जुड़ी तारीखों को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
बता दें स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से कई भर्तियों को लेकर नोटिफिकेशन जारी हुआ है। SSC की ओर से सीजीएल सीएचएसएल के लिए स्किल टेस्ट की तारीख घोषित कर दी गई है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार SSC CGL 2021 के लिए स्किल टेस्ट का आयोजन 4 जनवरी 2023 से 5 जनवरी 2023 तक होगा।
वहीं जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कॉन्स्टेबल जीडी के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 10 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक होगी। वहीं स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D के लिए स्किल टेस्ट का आयोजन 15 फरवरी 2023 से 16 फरवरी 2023 तक होगा। इसके अलावा सीएचएसएल स्किल टेस्ट 6 जनवरी 2023 को होगा।
सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड जारी
एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम, टियर 1 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार टियर 1 परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे एसएससी की रीजनल वेबसाइट पर विजिट कर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उन्हें रोल नंबर और आईडी या नाम और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा। एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में 1 से 13 दिसंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी।
भर्ती का विवरण
इस बार कॉन्स्टेबल के कुल 24,396 पदों पर वैकेंसी जारी हुई है। इनमें पुरुष कॉन्स्टेबल के 21,579 और महिला कॉन्स्टेबल के 2,626 पद हैं। BSF में 10,497, सीआईएसएफ में 100, CRPF में 8,911, SSB में 1,284, ITBP में 1,613, एआर में 1697 और एसएसएफ में 103 वैकेंसी है।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें