SSC Constable GD 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 8 अप्रैल को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया था। इसके बाद, चयनित उम्मीदवार फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) / फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए उपस्थित होंगे।
4 लाख हुए सफल
लगभग 4 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं। चयनित अभ्यर्थियों का पीईटी और पीएसटी टेस्ट 15 अप्रैल से शुरू होगा। लेकिन अभी तक एडमिट कार्ड नहीं जारी किया गया है।
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
जानकारी के मुताबिक आयोग आज 12 अप्रैल को किसी भी वक्त एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है। जीडी कॉन्स्टेबल पीईटी और पीएसटी एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जीडी कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा का रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स पूछी जाएगी।
इस तरह से जारी होंगे एडमिट कार्ड
नोटिफिकेशन के मुताबिक एसएससी जीडी पीईटी/पीएसटी एडमिट कार्ड आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से जारी किए जाएंगे। रीजनल वेबसाइट पर जाने का लिंक ssc.nic.in पर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के पीईटी और पीएसटी की परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
सीएपीएफ के पीईटी/पीएसटी के लिए चुने गए उम्मीदवारों को बुलावा पत्र सीआरपीएफ द्वारा जारी किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार rect.crpf.gov.in पर जा सकते हैं।
और पढ़िए – SSC MTS Admit Card 2022: भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां एक क्लिक में करें डाउनलोड
SSC Constable GD 2023 PET/PST admit cards: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
- SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर एडमिट कार्ड टैब खोलें।
- अब, अपने क्षेत्र की वेबसाइट का चयन करें।
- उस वेबसाइट पर जाएं और पीईटी / पीएसटी के लिए एसएससी कांस्टेबल जीडी एडमिट कार्ड 2023 देखें।
- मांगी गई डिटेल्स डालकर लॉगइन करें।
- अपना कॉल लेटर या एडमिट कार्ड देखें और डाउनलोड करें।
50187 पदों पर होंगी भर्तियां
एसएससी जीडी कंप्यूटर आधारित परीक्षा 10 जनवरी से 13 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी। उत्तर कुंजी 18 फरवरी से 25 फरवरी, 2023 तक उपलब्ध थी। यह भर्ती अभियान 50187 रिक्तियों को भरने के लिए है।