---विज्ञापन---

10वीं पास के लिए नेवी में निकली बंपर भर्ती, कैसे करें अप्लाई

Indian Navy Jobs For 10th 12th Pass: इंडियन नेवी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। मर्चेंट नेवी में 4000 पदों पर भर्ती निकली है, जिनके लिए 10वीं और 12वीं लोग भी अप्लाई कर सकते हैं। जानें भर्ती से जुड़ी डिटेल्स।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Apr 8, 2024 14:46
Share :
Indian Navy Jobs For 10th 12th Pass
Indian Navy Jobs For 10th 12th Pass

Indian Navy Jobs For 10th 12th Pass: अगर आप भी अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं लेकिन आपकी क्वालिफिकेशन ज्यादा नहीं है, तो घबराने वाली कोई बात नहीं है। आप इंडियन नेवी में नौकरी करने का सुनहरा अवसर पा सकते हैं। इंडियन मर्चेंट नेवी में 4000 पदों पर भर्ती निकली है। जानें एप्लीकेशन प्रोसेस, सैलरी और बाकी डिटेल्स।

अप्लाई करने की आखिरी तारीख

इसके लिए रजिस्ट्रेशन 11 मार्च से शुरू हो गया है, जो अप्रैल की आखिरी तारीख यानी 30 अप्रैल 2024 तक चलेगा। इन पदों पर आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

कैसे करें अप्लाई?

इंडियन मर्चेंट नेवी के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपको sealanmaritime.in वेबसाइट पर या इस लिंक जाना होगा और वहां जाकर आवेदन करना होगा। इस वेबसाइट पर भर्तियों की डिटेल और आगे के अपडेट्स की जानकारी भी जानी जा सकती है।

  1. आधिकारिक वेबसाइट sealanemaritime.in पर जाएं।
  2. वेबपेज पर, Indian Merchant Navy Recruitment 2024 का लिंक देखें।
  3. अपनी डिटेल्स भरें जैसे आपकी उम्र और एजुकेशन।
  4. मांगी गई फाइल्स अपलोड करें।
  5. एप्लीकेशन कॉस्ट दें।
  6. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

कौन कर सकता है अप्लाई?

इन सभी वैकेंसी की खास बात यह है कि इनके लिए दसवीं-बारहवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आवेदक के पास जुड़े सब्जेक्ट में आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए। व्यक्ति की एज लिमिट 17.5 से 27 साल होनी चाहिए। हालांकि, एलिजबिलिटी से जुड़ी और डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस को चेक किया जा सकता है। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को 100 रुपये फीस देनी होगी।

---विज्ञापन---

वैकेंसी से जुड़ी अहम जानकारी

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव में टोटल 4000 पद भरे जाएंगे। जो इस तरह बंटे हुए हैं:

  • डेक रेटिंग– 721 पद
  • इंजन रेटिंग– 236 पद
  • सीमैन– 1432 पद
  • इलेक्ट्रीशियन– 408 पद
  • वेल्डर/हेल्पर– 78 पद
  • मेस ब्वॉय– 922 पद
  • कुक– 203 पद

कितनी मिलेगी सैलरी?

डेक रेटिंग- 50 हजार से 85 हजार रुपये हर महीने, इंजन रेटिंग- 40 हजार से 60 हजार, सीमैन- 38 हजार से 55 हजार, इलेक्ट्रीशियन- 60 हजार से 90 हजार, वेल्डर- 50 से 85 हजार तक, मेस ब्वॉय और कुक के पद वाले लोगों को 40 से 60 हजार तक सैलरी मिलेगी।

आपको बता दें कि एग्जाम मई महीने के आखिरी हफ्ते में होगा। वैकेंसी से जुड़ी डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

यह भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती निकली, रेलवे में 9144 पद खाली, जानें कैसे और कब तक करें आवेदन?

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: Apr 08, 2024 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें