---विज्ञापन---

2025 तक IT सेक्टर में 20% नई नौकरियां, AI और ML जैसे प्रोफाइल्स में बढ़ोतरी

प्लेटफॉर्म फर्स्टमेरिडियन बिजनेस सर्विसेज ने जानकारी दी है कि उभरती तकनीकियों के कारण 2025 में नई नौकरियों में 20 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 1, 2025 16:02
Share :
jobs
jobs

Indian IT Job Growth 2025: मानव संसाधन (HR) प्लेटफॉर्म फर्स्टमेरिडियन बिजनेस सर्विसेज ने मंगलवार को कहा कि आने वाले वर्षों में भारतीय आईटी इको सिस्टम एक आशाजनक विकास के लिए तैयार है, जिसमें उभरती तकनीकियों के कारण 2025 में नई नौकरियों में 20 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। बिजनेस सर्विसेज का मानना है कि  2024 में भारतीय आईटी और तकनीकी इको सिस्टम ने नए रोजगार के अवसरों में 17 प्रतिशत की वृद्धि दिखाई दी है। यह तेजी से हो रहे डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और उभरते टेक जॉब प्रोफाइल की बढ़ती मांग से प्रेरित है।

AI, ML और साइबर सुरक्षा जॉब्स में बढ़ोतरी

फर्स्टमेरिडियन बिजनेस सर्विसेज के सीईओ, आईटी स्टाफिंग, सुनील नेहरा ने कहा कि एक 2024 के शुरुआती महीने में शांति होने के बाद सेक्टर ने गति पकड़ी। उम्मीद है कि हम 2025 के लिए तैयार हैं, ये रुझान जारी रहेंगे। साथ ही एप्लिकेशन डेवलपर्स, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, DevOps इंजीनियर, AI, ML और साइबर सुरक्षा जैसे प्रोफाइल में औसतन 20 प्रतिशत की वृद्धि होगी। नेहरा ने कहा कि इसके अलावा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) 2025 में और तेज से काम करेगा।

---विज्ञापन---

GDP  में महत्वपूर्ण योगदान

नेहरा ने आगे कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षेत्र में उल्लेखनीय विस्तार होने वाला है, जिसमें डेटा एनालिस्ट, डेटा इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट और अन्य जैसी रोल की मांग में तेजी आएगी। उम्मीद है कि केवल जनरेटिव-एआई इंडस्ट्री में 2028 तक 10 लाख नए रोजगार के अवसर जनरेट होंगे, जो देश के GDP  में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

Government Jobs

Government Jobs

सैलरी में होगी बढ़ोतरी

जनरेटिव एआई इंजीनियर, एल्गोरिदम इंजीनियर और एआई सिक्योरिटी एक्सपर्ट जैसे जनरेटिव-एआई पदों के लिए वेतन पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ने का अनुमान है, जो मिडिल लेवल कैटेगरी के लिए कंपनसेशन में 25-30 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

---विज्ञापन---

जैसे-जैसे बिजनेस बढ़ते और इनोवेट होते हैं, भर्ती में बढ़ोतरी के साथ डिजिटल इंफ्रास्टैक्चर बढ़ाएगा। ऐसे में तकनीकी के साथ देश की प्रगति भी होगी। इस सबसे सही उदाहरण ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) जैसे उद्योग हैं, जिसने 2018-19 और 2023-24 के बीच 6,00,000 से अधिक नौकरियां जनरेट की हैं। उम्मीद है कि 2030 तक ये इंडस्ट्री 25 लाख से 28 लाख प्रोफेशनल्स को रोजगार देगी।

टेक्नोलॉजी अपस्किलिंग पर फोकस

इसके अलावा, BFSI और टेलीकॉम जैसे अन्य नॉन-टेक सेक्टर में भी 2025 में IT/तकनीकी पेशेवरों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। नेहरा ने कहा कि जैसा कि हम 2025 में एक विकसित IT परिदृश्य की ओर बढ़ रहे हैं, एक मजबूत  वर्कफोर्स पूल विकसित करने के लिए टेक्नोलॉजी अपस्किलिंग पर एक ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उम्मीद है कि अधिकांश बड़े इंटरप्राइज और मध्यम आकार की कंपनियों से 2025 में अपने अपस्किलिंग बजट में औसतन 15-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेंगी।

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 01, 2025 02:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें