---विज्ञापन---

HSSC TGT Recruitment 2022: हरियाणा में TGT शिक्षकों की निकली बंपर भर्ती, यहां से करें अप्लाई

HSSC TGT Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा टीजीटी टीचरों के पद पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 7471 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस बाबत […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Oct 6, 2022 12:15
Share :
HSSC TGT Recruitment 2022
HSSC TGT Recruitment 2022

HSSC TGT Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा टीजीटी टीचरों के पद पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 7471 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस बाबत जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो अधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन भरा जा सकता है। जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह शानदार मौका है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार 5 अक्टूबर यानी आज से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर है वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर 2022 है।

---विज्ञापन---

शैक्षणिक योग्यता

टीजीटी के इन पदों पर जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक वाले ही आवेदन कर सकते हैं। ग्रेजुएशन के साथ ही प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा, D.El.Ed और B.Ed की डिग्री भी अनिवार्य है। कैंडिडेट्स का मैट्रिक या उच्चतर में किसी एक सब्जेक्ट के तौर पर हिंदी या संस्कृति होना चाहिए। कैंडिडेट्स के पास हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) या स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) का सर्टिफिकेट भी अनिवार्य रूप से होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद ही पूरी मानी जाएगी। आवेदन करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्यों के पुरुष उम्मीदवारों को बतौर 150 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं रिजर्वेशन कैटेगरी को केवल 35 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए 75 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए है।

---विज्ञापन---

आयुसीमा

अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 42 साल होनी चाहिए। हालांकि, हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जातियों (ए), पिछड़ी जातियों (बी), दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी मिली है।

HSSC TGT Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन

  1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले HSSC की अधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना है।
  2. यहां होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन टैब को क्लिक करें।
  3. इसके बाद RECRUITMENT REGARDING VARIUOS TGT TEACHERS, HARYANA के टैब पर क्लिक करें।
  4. अब अगले चरण में उम्मीदवार अपने मोबाइल नंबर और ईमेल के जरिए रजिस्ट्रेशन करें।
  5. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से भर लें।
  6. अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन प्रक्रिया को कंप्लीट कर लें।

वेतनमान

इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को बतौर वेतन ग्रेड पे 4600 रुपये के अनुसार वेतन दिया जाएगा। वहीं उम्मीदवारों को हर महीने 9300 रुपये और 34800 रुपये तक बेसिक सैलरी दी जाएगी।

अभी पढ़ें – नौकरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Nirmal Pareek

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 05, 2022 07:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें