CRPF Constable Bharti 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में किसी भी पद पर नौकरी देश के हर युवाओं का सपना होता है। CRPF में कई लेवल होते है, जिसमें कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट कमांडेंट पर भर्ती की जाती है। यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय (MHA) के अधीन काम करते है। इसके लिए अलग-अलग भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है।
सीआरपीएफ 27 जुलाई 1939 को क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के रूप में मौजूदगी में आया था। देश आजाद होने के बाद 28 दिसंबर 1949 को CRPF अधिनियम के लागू होने पर यह सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स बन गया। इस फोर्सेज की प्राइमरी टास्क लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने और उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए पुलिस अभियानों में राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के सहायक है।
सीआरपीएफ कांस्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में एक एंट्री लेवल का पद है। सैलरी और अतिरिक्त भत्ते का भुगतान 7वें वेतन आयोग के अनुसार किया जाता है। सफल उम्मीदवारों को CRPF Constable में 21,700 – 69,100 रुपये सैलरी मिलता है। एक फ्रेशर को CRPF कांस्टेबल को प्रति माह 25000 रुपये से 30,000 रुपये का इन-हैंड सैलरी मिलती है।
जानें सीआरपीएफ सैलरी और सुविधाएं
- महंगाई भत्ता
- एक्स ग्रेशिया भत्ता
- लीव इनकैशमेंट फैसिलिटी
- सिटी कंपनसेटरी अलाउंस
- डिटैचमेंट अलाउंस
- एचआरए भत्ते/आवास सुविधा
- सीआरपीएफ कर्मचारियों के बच्चों के लिए शिक्षा सुविधाएं