Bihar Teacher Bharti: सरकार नौकरियों की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने द्वितीय चरण शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी दी है। बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने द्वितीय चरण शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू होगी।
बिहार शिक्षक बहाली के दूसरे चरण की नोटिफिकेशन जारी
बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने द्वितीय चरण शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 5 नवंबर से 14 नवंबर तक चलेगी। वहीं, विलंब शुल्क के साथ उम्मीदवार 17 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2023 तय की गई है।
शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख का भी ऐलान
बीपीएससी ने पहले एक नोटिस जारी करते हुए ये जानकारी दी थी कि द्वितीय चरण शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरु हो जाएगी। हालांकि, अब बीपीएससी के सचिव अतुल प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया है कि इच्छुक उम्मीदवार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 5 नवंबर से आवेदन कर सकेगे। उन्होंने परीक्षा की तारीख का ऐलान करते हुए बताया है कि द्वितीय फेज के शिक्षक बहाली के लिए परीक्षा का आयोजन 7,8,9,10 दिसंबर को किया जाएगा।
पटना के गांधी मैदान में आयोजित नवनियुक्त शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुआ। इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन पूरे बिहार के जिला मुख्यालयों में किया गया, जहां नवनियुक्त शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस ऐतिहासिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कुल… pic.twitter.com/HNTueFgNdr
---विज्ञापन---— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 3, 2023
यह भी पढ़ेंः Jobs 2023: सरकारी नौकरी चाहिए तो फटाफट करें अप्लाई, जरूरी डिटेल्स यहां जानें
कितने पदों पर होगी बहाली
द्वितीय चरण में 6 से 8 कक्षा के लिए कुल 16140 पद, 9 और 10 कक्षा के लिए कुल पद 18877 पद, माध्यमिक विद्यालय के विशेष विद्यालय के लिए 270 पद, उच्च माध्यमिक के लिए यानी 11 और कक्षा 12 के अध्यापकों के लिए कुल 18577 पदों पर भर्ती की जाएगी।
नौकरी का नियुक्ति पत्र मिलने पर लाखों अभ्यर्थियों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह देख अपार खुशी मिली। #Bihar #Jobs #TejashwiYadav pic.twitter.com/QrdvXeoFeS
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 4, 2023
1 लाख 20 हजार शिक्षकों को मिली नियुक्ति पत्र
हाल ही में बिहार में 1 लाख 20 हजार शिक्षकों नियुक्ति पत्र दिए गए। नियुक्ति पत्र बांटने के लिए पटना के गांधी मैदान में बड़ा आयोजन किया गया था। इस समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री सुधाकर सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।