Health Care Tips: ज्यादातर लोगों को खाना खाने के बाद कुछ मीठा खाने का शौक होता है, लेकिन मीठा खाना स्वास्थ्य के बहुत ही नुकसानदायक माना जाता है. जिस कारण लोग मीठा खाना छोड़ देते है . लेकिन अगर आप मीठे में हेल्दी विकल्प ढूंढ रहे हैं तो बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का गुलकंद आपके शौक को बरकरार रखने में मदद कर सकता है. साथ ही इस गुलकंद का सेवन करने से आपको स्वाद के साथ आपकी सेहत को अन्य कई फायदे भी मिल सकते हैं. पतंजलि के इस गुलकंद को केमिकल फ्री तरीके से तैयार किया गया है तो आइए जानते हैं कैसे ये गुलकंद आपके लिए फायदेमंद है.
पतंजलि गुलकंद के फायदे
पाचन में करे मदद- पतंजलि का गुलकंद कब्ज, एसिडिटी, और पेट की जलन को कम करता है.
मुंह के छालों का इलाज- पेट में गड़बड़ी से होने वाले छालों को जल्दी से ठीक करता है.
खून को साफ करता है – यह गुलकंद शरीर में खून को साफ करने में मदद करता है.
स्किन और बाल- इसके सेवन से कील मुंहासे, दाग-धब्बे कम होते हैं और त्वचा में निखार आता है.
आंखों के लिए फायदेमंद- पतंजलि का गुलकंद आंखों की जलन को कम करता है साथ मोतियाबिंद जैसे परेशानियों में राहत देता है.
इस गुलकंद में पाए जाने वाले तत्व
पंतजलि का गुलकंद प्राकृतिक गुलाब की पंखुड़ियों और चीनी से मिलकर बना है साथ ही इसमें आयुर्वेदिक गुण जैसे- विटामिन बी, ई, सी, एंटीऑक्सीडेंट्स,फाइबर, कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, और आयरन पाएं जाते हैं जो शरीर को हेल्दी रखने में मदद करते हैं और स्वाद को भी बरकारर रखते है.
इस तरह से पतंजलि गुलकंद का सेवन
पतंजलि के इस गुलकंद का सेवन आप सीधे भी खा सकते हैं और इसको दूध में मिलाकर या पानी के साथ भी खा सकते हैं. पतंजलि के इस गुलकंद का सेवन दिन में दो से तीन बार किया जा सकता है .










