---विज्ञापन---

Information

CM मान ने की श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन को दर्शाने वाली विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन, मिलेंगे जन्म से लेकर शहादत तक की यात्रा के पवित्र चित्र

Punjab News: श्री आनंदपुर साहिब: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को विरासत-ए-खालसा में “हिंद की चादर” नामक विशेष प्रदर्शनी गैलरी का उद्घाटन किया. जो नौवें सिख पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और विरासत को दर्शाती है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 23, 2025 23:01
Punjab News, Punjab Government, CM Bhagwant Mann, Arvind Kejriwal, Sri Anandpur Sahib, 350th Martyrdom Day of Sri Guru Tegh Bahadur Ji, पंजाब न्यूज, पंजाब सरकार, सीएम भगवंत मान, अरविन्द केजरीवाल, श्री आनंदपुर साहिब, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस
सीएम भगवंत मान

Punjab News: श्री आनंदपुर साहिब: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को विरासत-ए-खालसा में “हिंद की चादर” नामक विशेष प्रदर्शनी गैलरी का उद्घाटन किया. जो नौवें सिख पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और विरासत को दर्शाती है. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गैलरी श्री आनंदपुर साहिब में गुरु तेग़ बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि यह अद्भुत गैलरी गुरु साहिब की आध्यात्मिक और सांसारिक यात्रा का गहन चित्रण प्रस्तुत करती है.

घोड़ा, तलवारें और तीर-कमान युद्ध के मैदान में उनकी महारत का प्रतीक

भगवंत सिंह मान ने बताया कि इस प्रदर्शनी को गहन सोच-विचार के बाद पांच प्रमुख हिस्सों में विभाजित किया गया है. जन्म और प्रारंभिक जीवनकाल, आध्यात्मिक यात्रा, गुरुगद्दी और संभालना, धार्मिकता का मार्ग और शहादत. इस प्रकार गुरु साहिब के जीवनकाल को महत्वपूर्ण और सार्थक ढंग से दर्शाया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदर्शनी के केंद्र में गुरु तेग बहादुर जी की युद्ध-कला को दर्शाने वाले मॉडल सजाए गए हैं. जिनमें घोड़ा, तलवारें और तीर-कमान शामिल हैं. जो युद्ध के मैदान में उनकी महारत का प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि गुरु घर को समर्पित श्रद्धालु मख़न शाह लुबाना के जहाजों के ‘बेड़े’ को दर्शाने वाला ऐतिहासिक मॉडल और भाई दियाला जी की सर्वोच्च क़ुरबानी और दृढ़ता को दर्शाने वाली उबलती देग का मॉडल मुख्य आकर्षण हैं. भगवंत सिंह मान ने यह भी कहा कि प्रदर्शनी में लख़ी शाह वनजारा के पुनर्निर्मित घर को भी दर्शाया गया है, जो आकर्षण का दिलकश केंद्र है.

---विज्ञापन---

पीढ़ियों के लिए श्री गुरु तेग़ बहादुर जी की महान विरासत को स्थायी बनाना

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गैलरी में गुरु साहिब के जन्म से लेकर उनकी शहादत तक की यात्रा को गहराई से प्रस्तुत करने वाले विस्तृत चित्र और गुरुवाणी की पवित्र पंक्तियां सजी हुई हैं. जो दर्शकों को गहन आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करती हैं. उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों के लिए श्री गुरु तेग़ बहादुर जी की महान विरासत को स्थायी बनाना है. भगवंत सिंह मान ने कहा कि हमारी पीढ़ियों को गुरु साहिब द्वारा मानवता और धार्मिक मूल्यों की रक्षा के लिए दी गई सर्वोच्च क़ुरबानी से परिचित कराना समय की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ेंं- श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर सर्व धर्म सम्मेलन, अरविंद केजरीवाल ने की नौवें पातशाह की शिक्षाओं पर चलने की अपील

---विज्ञापन---
First published on: Nov 23, 2025 11:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.