---विज्ञापन---

Information

जापान की JCR एजेंसी ने तीन अडाणी कंपनियों को दी ऐतिहासिक क्रेडिट रेटिंग

जापान की क्रेडिट रेटिंग एजेंसी JCR ने अडाणी समूह की तीन प्रमुख कंपनियों को स्थिर आउटलुक के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग प्रदान की. अडाणी पोर्ट्स को भारत की संप्रभु रेटिंग से ऊपर A- रेटिंग मिलना समूह की मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है.

Author Edited By : Palak Saxena
Updated: Jan 30, 2026 13:30

जापान की प्रमुख क्रेडिट रेटिंग एजेंसी Japan Credit Rating Agency (JCR) ने पहली बार अडाणी समूह की तीन कंपनियों को क्रेडिट रेटिंग दी है. ये कंपनियां हैं अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ), अडाणी ग्रीन एनर्जी (AGEL) और अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (AESL).

तीनों कंपनियों को लॉन्ग-टर्म फॉरेन करेंसी क्रेडिट रेटिंग दी गई है और सभी के लिए आउटलुक “स्टेबल” रखा गया है. यह अडाणी समूह के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इससे समूह की मजबूत वित्तीय स्थिति और भरोसेमंद क्रेडिट प्रोफाइल साबित होती है.

---विज्ञापन---

अडाणी पोर्ट्स (APSEZ) को A- (स्टेबल) रेटिंग मिली है. यह खास इसलिए है क्योंकि बहुत कम भारतीय कंपनियाँ विदेशी रेटिंग एजेंसियों से भारत सरकार की रेटिंग से भी बेहतर (Above Sovereign) रेटिंग हासिल कर पाती हैं.

अडाणी ग्रीन एनर्जी (AGEL) और अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (AESL) को BBB+ (स्टेबल) रेटिंग दी गई है. यह रेटिंग भारत सरकार की मौजूदा रेटिंग के बराबर है.

---विज्ञापन---

APSEZ को मिली ऊंची रेटिंग उसकी मजबूत वित्तीय स्थिति, विविध कारोबार, और स्थिर नकदी प्रवाह (Cash Flow) को दर्शाती है. इससे यह कंपनी उन चुनिंदा भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में शामिल हो गई है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतनी अच्छी रेटिंग मिली है.

यह रेटिंग इस बात का भी संकेत है कि अडाणी समूह वैश्विक रेटिंग एजेंसियों के साथ मजबूत जुड़ाव बना रहा है और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार काम कर रहा है.

अडाणी समूह के CFO जुगेशिंदर सिंह ने कहा कि ये रेटिंग्स समूह की अनुशासित वित्तीय नीति, मजबूत बैलेंस शीट और विश्वस्तरीय कामकाज को दर्शाती हैं. इससे यह भी साबित होता है कि वैश्विक निवेशक और वित्तीय संस्थान अडाणी समूह की दीर्घकालिक रणनीति पर भरोसा करते हैं. यह उपलब्धि भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में अडाणी समूह की भूमिका को और मजबूत करती है और टिकाऊ व गुणवत्ता वाली वृद्धि के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

First published on: Jan 30, 2026 01:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.