Zomato Apologizes For Banana Chips Post: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने बुधवार को गुडगांव पुलिस को टैग करते हुए केले के चिप्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा करने के बाद माफी मांगी है। जोमैटो ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर चुटीले पोस्ट में अपने कार्यालय में एक डेस्क पर रखे केले के चिप्स के पैकेट की फोटो शेयर की। इसके बगल में कम्प्यूटर की स्क्रीन थी जिस पर अंग्रेजी में लिखा हुआ था HELPPP!!! ज़ोमैटो ने केले के चिप्स की अत्यधिक नशे की लत की प्रकृति का जिक्र करते हुए लिखा, Hello @gurgaonpolice कोई कार्यालय में ड्रग्स लाया है।
Isn't it irresponsible behavior from a listed company?
---विज्ञापन---They should not be tagging police handles just to score some likes / RTs on social media.
Now someone from Gurgaon Police will have to respond to this and waste resources which could be better used elsewhere. pic.twitter.com/Pe1aRfwzN2
---विज्ञापन---— Ravi Handa (@ravihanda) September 20, 2023
पोस्ट डिलीट कर मांगी माफी
पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए एक यूजर ने इस पोस्ट के लिए जोमैटो की आलोचना की। उन्होंने इस कृत्य को गैर जिम्मेदाराना व्यवहार बताया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर केवल कुछ लाइक प्राप्त करने के लिए पुलिस हैंडल को टैग नहीं करना चाहिए। अब गुड़गांव पुलिस को इसका जवाब देना होगा तथा संसाधनों को बर्बाद करना होगा जिसका कहीं और बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ट्वीट के एक घंटे बाद जोमैटो ने ट्वीट का जवाब देते हुए माफी मांग ली। कंपनी ने जवाब में लिखा कि उन्हें एहसास हुआ कि पोस्ट गैर जिम्मेदार और अनावश्यक थी।
जोमैटो ग्राहक सहायता पोर्टल पर लिखा कि हाय रवि आप सही कर रहे हो हमे यह एहसास हुआ कि यह एक गैर जिम्मेदाराना और अनावश्यक ट्वीट है। हमने इस पोस्ट को हटा दिया है। हम इसके लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं। बता दें कि जोमैटो नियमित रूप से क्रिकेट मैचों और त्यौहारों पर मजाकिया पोस्ट डालता रहता है।