---विज्ञापन---

Wrestlers Protest: एक्शन मोड में खेल मंत्रालय, पहलवानों के आरोपों पर WFI को 72 घंटे की मोहलत

Wrestlers Protest: भारतीय पहलवानों द्वारा नेशनल फेडरेशन (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर लगाए आरोपों के मामले में खेल मंत्रालय एक्शन मोड़ में आ गया है। खेल मंत्रालय ने इस पूरे मामले में WFI से अगले 72 घंटे में विस्तृत जवाब देने का निर्देश दिया है। वूमन कोचिंग कैंप रद्द इस मामले के […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 19, 2023 10:42
Share :
रेस्लर बजरंग पुनिया

Wrestlers Protest: भारतीय पहलवानों द्वारा नेशनल फेडरेशन (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर लगाए आरोपों के मामले में खेल मंत्रालय एक्शन मोड़ में आ गया है। खेल मंत्रालय ने इस पूरे मामले में WFI से अगले 72 घंटे में विस्तृत जवाब देने का निर्देश दिया है।

वूमन कोचिंग कैंप रद्द

इस मामले के सामने आने के बाद आज से लखनऊ में शुरू होने वाला वूमन नेशनल रेसलिंग कोचिंग कैंप फिलहाल रद्द कर दिया गया है। इससे पहले देश के शीर्ष रेसलरों विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी आदि ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। विनेश फोगाट ने कहा कि नेशनल कैम्प्स में वुमन रेसलर्स का प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह और कोच यौन उत्पीड़न करते हैं। नेशनल कैम्प्स में पोस्टेड कुछ कोच तो वुमन रेसलर्स का सालों से यौन उत्पीड़न करते आ रहे हैं। कई महिला पहलवानों ने इसकी शिकायत भी की।

---विज्ञापन---

और पढ़िएक्या बॉल है…कुलदीप की स्पिन देख दुनिया दंग, ऑफ स्टंप पर रखी गिल्ली उड़ाकर निकोलस के उड़ाए होश, देखें वीडियो

मानसिक रूप  से प्रताड़ित किया

बजरंग पूनिया ने कहा कि हमारा विरोध WFI और जिस तरह वे पहलवानों के हितों को ध्यान में रखे बिना काम कर रहे हैं उसके खिलाफ है। इसका राजनीति से कुछ भी लेना-देना नहीं है। बजरंग पुनिया ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। फोगट ने तो कहा कि टोक्यो ओलिंपिक में हार के बाद WFI के अध्यक्ष ने मुझे ‘खोटा सिक्का’ कहा। उन्होंने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

---विज्ञापन---

और पढ़िएसिराज ने तोड़ दी न्यूजीलैंड की कमर, सेंटनर के बाद शिप्ले को मारा बोल्ड, देखें वीडियो

अध्यक्ष ने रखा अपना पक्ष

WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने उपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। यूपी के कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने बचाव में कहा कि उनके पास आरोपों का कोई सबूत नहीं है। कोई पीड़ित है तो सबूत के साथ मेरे सामने आए। आरोप सही हुए तो फांसी पर लटक जाउंगा।

और पढ़िए –  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 18, 2023 11:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें