---विज्ञापन---

मोदी सरकार की इस योजना के मुरीद हुए WHO प्रमुख टेड्रोस, बोले- ये दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम

गांधीनगर:  केंद्र की मोदी सरकार की ओर से चलाई जा रही आयुष्मान स्वास्थ्य योजना से देश के गरीब, शोषित और पिछड़े वर्ग के आम लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बड़ा लाभ मिलता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, दूसरी ओर अब सरकार की इस योजना को WHO ने भी सराहा है। WHO के प्रमुख डॉ. टेड्रोस […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 19, 2023 17:10
Share :
Tedros in india

गांधीनगर:  केंद्र की मोदी सरकार की ओर से चलाई जा रही आयुष्मान स्वास्थ्य योजना से देश के गरीब, शोषित और पिछड़े वर्ग के आम लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बड़ा लाभ मिलता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, दूसरी ओर अब सरकार की इस योजना को WHO ने भी सराहा है। WHO के प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस ने केंद्र सरकार की आयुष्मान स्वास्थ्य योजना को लेकर भारत की तारीफ करते हुए कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है। डॉ. टेड्रोस ने ये बातें शुक्रवार को गांधीनगर में आयोजित जी20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं हैं।

स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र के दौरे पर पहुंचे WHO प्रमुख, जमकर की तारीफ

WHO प्रमुख ने जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी में शानदार आतिथ्य और दूरदर्शी नेतृत्व के लिए भारत को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “मैं यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज और आयुष्मान भारत योजना को आगे बढ़ाने में भारत के कदमों की सराहना करता हूं। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा है।” कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में WHO प्रमुख ने एक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र की अपनी यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उस केंद्र में किस तरह मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रहीं थी। उन्होंने कहा, “मैंने गांधीनगर में एक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र का दौरा किया। यहां दी जा रही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं से प्रभावित हुआ हूं।”

---विज्ञापन---

स्वास्थ्य सेवा में बदलाव का बेहतरीन उदाहरण है टेलीमेडिसिन सेवा

WHO प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस ने गुजरात में दी जा रही टेलीमेडिसिन सुविधाओं की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि मैं गुजरात में दी जा रही टेलीमेडिसिन सेवाओं की सराहना करता हूं। यह स्वास्थ्य सेवा में बदलाव का बेहतरीन उदाहरण है। मैं वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य पहल में नेतृत्व लेने के लिए भारत के जी20 प्रेसीडेंसी को भी धन्यवाद देता हूं।”

जी20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए 70 से अधिक प्रतिनिधि

गांधीनगर में आयोजित हुई जी20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक और साइड इवेंट में 70 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि हम लोगों को भारत का स्वास्थ्य मॉडल दिखा रहे हैं। वे इसकी सराहना कर रहे हैं। मोदी सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में काफी बदलाव ला रही है। बता दें कि G20 इंडिया प्रेसीडेंसी के तहत G20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक 17 से 19 अगस्त तक गांधीनगर में आयोजित की गई।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Aug 19, 2023 05:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें