---विज्ञापन---

देश

कोलकाता में आईपीएल टिकट की ब्लैक मार्केटिंग, तीन आरोपी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आईपीएल टिकट की ब्लैक मार्केटिंग करने का मामला सामने आया है। इस आरोप मे कोलकाता से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपियों के पास से 23 आईपीएल टिकट और 20 हजार 600 सौ रुपए नकद सहित दो मोबाइल बरामद किए गए हैं।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 23, 2025 00:04
Black marketing of IPL tickets in Kolkata
कोलकाता में आईपीएल टिकट की ब्लैक मार्केटिंग।

अमर देव पासवान, कोलकाता।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के इडेन गार्डन मैदान में शनिवार को आईपीएल 2025 का आगाज हुआ। पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया। इस बीच कोलकाता में आईपीएल टिकट की ब्लैक मार्केटिंग की खबर सामने आई है। आईपीएल के उद्घाटन समारोह से पहले कोलकाता के गिरीश पार्क और न्यू मार्केट इलाके से आईपीएल की टिकट ब्लैक मार्केटिंग करने के आरोप मे कोलकाता पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

---विज्ञापन---

आरोपियों के पास से बरामद हुए टिकट और नकदी

कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग ने धोखाधड़ी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टिकटों की अवैध बिक्री के बारे में शिकायत के बाद 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 23 आईपीएल टिकट, 4 कॉम्पलीमेंट्री पास, 20 हजार 600 रुपये नकद और दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं।

पुलिस को मिली थी शिकायत

बताया जा रहा है कि कोलकाता के गिरीश पार्क थाना में 33 वर्षीय धीरज माली ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया था कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अश्वनी शर्मा नामक युवक का स्टेटस देखा था, जिसमें यह दावा किया गया था कि उनके पास आईपीएल KKR बनाम RCB के बीच होने वाले मैच का टिकट उपलब्ध है। इसके बाद उन्होंने अश्वनी से संपर्क किया। अश्वनी ने उनको गिरीश पार्क बुलाया, वहां जाने पर उनकी मुलाकात पीयूष महेंद्र और कमाल हुसैन से हुई, जिन्होंने एक लिफाफा दिया।

---विज्ञापन---

20 हजार रुपये में खरीदे थे दो टिकट और 4 कॉम्पलीमेंट्री पास

धीरज माली ने बताया कि लिफाफे में दो हजार रुपये के दो टिकट और 4 कॉम्पलीमेंट्री पास थे। धीरज ने बताया कि इसके बदले आरोपियों ने उनसे करीब 20 हजार रुपये लिए। टिकट लेने के बाद धीरज माली को लगा कि वह ठगी का शिकार हो चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने गिरीश पार्क थाने में आईपीएल टिकट के ब्लैक मार्केटिंग करने वाले दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिकायत मिलने के बाद गिरीश पार्क थाना पुलिस ने जांच शुरू की और दोनों आरोपी पीयूष महेंद्र और कमाल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने 17 आईपीएल टिकट, 20 हजार 600 रुपये नकद और दो मोबाइल जब्त किए। वहीं, कोलकाता के न्यू मार्केट इलाके से भी न्यू मार्केट थाना पुलिस ने शाहबाज नाम के एक शख्स को आईपीएल टिकट की ब्लैक मार्केटिंग करने के आरोप मे गिरफ्तार किया। शाहबाज के पास से पुलिस ने 6 आईपीएल टिकट बरामद किए।

उद्घाटन समारोह में फिल्मी सितारों ने बिखेरा जलवा

बता दें कि आईपीएल के उद्घाटन समारोह में फिल्मी सितारों ने अपना जलवा बिखेरा। एक तरफ जहां बॉलीवुड गायिका श्रेया घोषाल ने अपने गानों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपने डांस से स्टेडियम में जलवा बिखेरा। साथ ही पंजाबी गायक करण औजला ने क्रिकेट मैदान में अपने पंजाबी गानों से रंग जमा दिया। आईपीएल के उद्घाटन समारोह की शुरुआत शाहरुख खान के भाषण के साथ हुई, इसके बाद शाहरुख खान ने मंच पर कोहली और रिंकू सिंह के साथ डांस किया। इसके अलावा मंच पर शाहरुख के साथ बीसीसीआई के पदाधिकारी भी नजर आए।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 23, 2025 12:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें