---विज्ञापन---

देश

ममता सरकार का बड़ा ऐलान, शॉपिंग मॉल बनाने के लिए मात्र 1 रुपये में मिलेगी जमीन

Mamata Banerjee: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने हर जिले में एक-एक शॉपिंग मॉल बनाने का ऐलान किया, जिसके लिए जमीन भी सरकार देगी। इसके लिए ममता सरकार केवल 1 रुपये में जमीन देगी। पढ़िए कोलकाता से मनोज पांडे की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shabnaz Updated: Jul 11, 2025 13:34
West Bengal Mamata Banerjee
Photo Credit- X

Mamata Banerjee: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2026 के विधानसभा चुनाव के पहले एक बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम ममता का यह ऐलान खासतौर पर बिजनेसमैन और महिलाओं के लिए है। सरकार ने हर जिले में एक शॉपिंग मॉल बनाने का ऐलान किया है, जिसके लिए जमीन केवल 1 रुपये में दी जाएगी। हालांकि, इसके लिए भी ममता सरकार ने कुछ शर्तें रखी हैं। मुख्यमंत्री ने ये ऐलान अलीपुर में शिल्पान (चर्म एवं कुटीर उद्योग केंद्र) के उद्घाटन के प्रोग्राम में किया है।

ममता सरकार का बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जो ऐलान किया है, उसके हिसाब से मॉल के लिए केवल एक रुपये में जमीन खरीदी जा सकती है। उन्होंने ये ऐलान राज्य के विकास को नई दिशा देने के लिए किया है। अलीपुर में शिल्पान (चर्म एवं कुटीर उद्योग केंद्र) के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कहा कि ‘जिले के हेडकार्टर में शॉपिंग मॉल बनाएंगे। उसके लिए जमीन हम एक रुपये में देंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘आप चाहे जैसे भी बनाएं, जो भी बनाएं, 8 मंजिला, हमें फर्क नहीं पड़ता।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘BJP सांप्रदायिक भेदभाव को बढ़ावा न दे’, सुवेंदु अधिकारी के बयान पर तृणमूल कांग्रेस का पलटवार

सरकार ने क्या रखी शर्तें?

सीएम ममता ने अपनी योजना के लिए कुछ शर्तें भी बताईं। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘जो भी बिल्डर या संस्था मॉल बनाएगी, उसे मॉल में दो मंजिल राज्य सरकार के लिए आरक्षित करना होगा। साथ ही दो फ्लोर महिला स्वयं-सहायता समूहों के लिए छोड़ने होंगे, ताकि वे अपना हैंडीक्राफ्ट, प्रोडक्ट और स्थानीय सामान बेच सकें।’ सीएम ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कहा कि ‘मेरे स्वनिर्भर महिला समूहों के लिए वो दो फ्लोर चाहिए, बाकी जगह पर आप सिनेमा हॉल बनाइए, कैफे खोलिए, जो मन हो वो कीजिए।’

---विज्ञापन---

बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2026 अप्रैल-मार्च के महीने में किए जाएंगे। यहां पर 294 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच टक्कर है।

ये भी पढ़ें: क्या होती है जल एंबुलेंस? घाटों पर जाने वाले श्रद्धालुओं को कैसे मिलेगा फायदा

First published on: Jul 11, 2025 01:03 PM