पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच राज्य में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकालने को लेकर जमकर बवाल हुआ। पुलिस ने श्रीराम के जुलूस को लेकर कड़े इंतजाम किए थे। इसके बाद कुछ जगहों पर पथराव और तोड़फोड़ हुई। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा।
बीजेपी नेता दिलीप घोष ने पश्चिम मेदिनीपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल में जिस तरह से उत्साह के साथ रामनवमी मनाई गई, वह सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक बदलाव का सूचक है। बंगाल में जिस तरह से अन्याय, भ्रष्टाचार और महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं, हिंदुओं के मंदिरों पर हमले हो रहे हैं। हिंदू समाज ने रामनवमी को ही अपनी सुरक्षा का आधार माना है, इसलिए भारी संख्या में लोग शोभायात्रा में शामिल हुए। ये बहुत खुशी की बात है।
यह भी पढे़ं : पश्चिम बंगाल में रामनवमी से पहले तनाव, पंडाल में आगजनी से लोगों में गुस्सा
पत्थरबाजी की कुछ घटनाएं हुईं : दिलीप घोष
उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी की कुछ घटनाएं हुईं। पुलिस ने दिखाने की कोशिश की कि वे भी काम कर रहे हैं। कुछ जगहों पर शोभायात्रा को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। हां, एक इलाके में रामनवमी रैली की गाड़ियों पर पथराव और तोड़फोड़ हुई। पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए कि कौन ऐसा किया है। नहीं तो हिंदू अगली बार उसी हिसाब से अपनी तैयारी करेंगे।
#WATCH | West Medinipur | BJP leader Dilip Ghosh says, “The way Ram Navami was celebrated in Bengal this time is an indicator of social, religious, and political change. The way injustice, corruption, and atrocities on women are happening in Bengal; attacks are taking place on… pic.twitter.com/lTpqssfHgV
— ANI (@ANI) April 7, 2025
18000 टीचरों को रास्ते में नहीं छोड़ा जा सकता : बीजेपी नेता
दिलीप घोष ने आगे कहा कि सीएम ममता बनर्जी की बात पर टीचर कितना विश्वास करेंगे, ये तो समय ही बताएगा। टीचर को सिर्फ अदालत से ही न्याय मिल सकता है। मेहनत से पास होने वाले टीचरों की पुनर्बहाली हो और जो पैसे देकर जॉब हासिल किए, उन्हें बाहर करना चाहिए। ऐसे 18000 टीचरों को रास्ता में छोड़ा नहीं जा सकता है। कोर्ट पर भरोसा है।
#WATCH | West Medinipur | BJP leader Dilip Ghosh says, “By the time Mamata Banerjee is in power, things will not get better in West Bengal. Many leaders from the TMC understand that ‘Ram Rajya’ will come to West Bengal, and hence, they joined processions (on Ram Navami).” pic.twitter.com/Q18gRIeoDQ
— ANI (@ANI) April 7, 2025
दिलीप घोष ने ममता पर साधा निशाना
उन्होंने ममता सरकार पर कहा कि प्रदेश में आरजी रेप-मर्डर केस हो या भ्रष्टाचारा या अत्याचार हो, ये सब सीएम ममता बनर्जी की देखरेख में हो रहा है। जबतक ममता बनर्जी सत्ता में रहेगी, तबतक पश्चिम बंगाल कभी नहीं सुधर सकता है। टीएमसी के कई नेता समझते हैं कि पश्चिम बंगाल में ‘राम राज्य’ आएगा, इसलिए वे रामनवमी के जुलूस में शामिल हुए।
यह भी पढे़ं : पश्चिम बंगाल में होगा बड़ा आंदोलन! ममता सरकार को घेरने की तैयारी, 26000 नौकरियों को लेकर सड़क पर उतरेगी भाजपा