West Bengal Asansol Snake Egg News: (अमर देव पासवान) पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जामुड़िया के एक घर में अंडा फोड़ने के बाद उसमें से सांप का बच्चा निकल आया। ये नजारा देखने के बाद सभी के होश उड़ गए हैं। वहीं गांव में भी अफरा-तफरी का माहौल है।
ऑमलेट बनाने जा रही थी महिला
बता दें कि जामुड़िया के खोटाडीह इलाके के रहने वाले शेख मन्नान की पत्नी माला बीबी सुबह अपने बच्चे के लिए नाश्ता बनाने जा रही थीं। ऐसे में बच्चों ने उनसे ऑमलेट बनाने की मांग की। ऑमलेट बनाने के लिए माला बीबी ने जैसे ही अंडा फोड़ा, भीतर का नताजा देखकर उनके होश उड़ गए। अंडे में सफ़ेद रंग का एक लंबा सा कीड़ा था, जिसकी आंख और मुंह के अलावा लंबी सी पूंछ भी थी। दिखने में ये कीड़ा बिल्कुल किसी सांप के बच्चे जैसा लग रहा है। गांव के सभी लोगों ने अंडा देखने के बाद इसे सांप का बच्चा बताया है।
---विज्ञापन---— Jai Hind 🙏🇮🇳 (@Jaihind1547) June 7, 2024
बच्चे भी सहमे
अंडे से निकले सांप के बच्चे को देख इलाके के लोगों मे दहशत का माहौल है। वहीं माला बीबी यह सोचकर हैरान है की कहीं वह गलती से उस अंडे का ऑमलेट बनाकर अपने बच्चे को खिला देती तो क्या होता? अंडे से निकले सांप के बच्चे को देख इलाके के लोगों मे ही नही बल्कि बच्चों मे भी डर का माहौल है। आलम ये है कि अंडा देखते ही बच्चे सांप के डर से दूर भाग रहे हैं।
West Bengal pic.twitter.com/J6ezu2rp6y
— Jai Hind 🙏🇮🇳 (@Jaihind1547) June 7, 2024
अंडे की खरीद-बिक्री बंद
जामुड़िया में ये मामला आग की तरह फैल गया है। ऐसे में इलाके के लोग अंडा खरीदने से भी परहेज कर रहे हैं। मुर्गी के अंडे से सांप का बच्चा निकलने की बात आसनसोल के आस-पास के इलाकों में पता चल गई है और लोगों ने अंडा खाना बंद कर दिया है। वहीं अंडे की बिक्री कम होने के कारण दुकानदारों और विक्रेताओं को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।