Weather Update Today: देशभर में लगातार मौसम बदलता दिख रहा है। दिल्ली में बीती रात कई जगह पर बारिश देखने को मिली। वहीं, अब मौसम विभाग ने दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा, चमोली पुलिस ने जानकारी दी कि ‘नंदप्रयाग और भनेरपानी के पास पहाड़ी से मलबा गिर गया है, जिसके चलते बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है। वहीं, हिमाचल में अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं, तबाही के बाद मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।
दिल्ली में मौसम की चेतावनी
मौसम विभाग ने दिल्ली के कई इलाकों के लिए आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। जहां पर आज बारिश होने की संभावना है, उनमें रोहिणी, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली यूनिवर्सिटी, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, मुंडाका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, सीलमपुर और शहादरा का नाम शामिल है।
#WATCH | Delhi | The National Capital experiences a sudden change in weather.
According to the IMD, there is a possibility of thunderstorms with rain in Delhi.
---विज्ञापन---(Visuals from Kartavya Path) pic.twitter.com/SciQH534Ec
— ANI (@ANI) July 4, 2025
NCR गिरेगी बिजली
इसके अलावा, अगले 2 घंटों में विवेक विहार, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, लाल किला, प्रीत विहार, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, आईटीओ में भी बारिश की संभावना जताई गई है। NCR की बात करें, तो गाजियाबाद, छपरौला, बड़ौत, मोदीनगर (यूपी) में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।
04/07/2025: 03:30 IST; Light to moderate rainfall accompanied with light thunderstorm and lightning is very likely to occur at , NCR ( Ghaziabad, Chhapraula) Baraut, Modinagar (U.P.) . Light rainfall is very likely to occur at ( Karawal Nagar, Seemapuri, Vivek Vihar,
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) July 3, 2025
उत्तराखंड में कैसे हैं हालात?
उत्तराखंड में भारी बारिश थोड़ी कम हुई है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी और बागेश्वर में कहीं-कहीं पर भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, बारिश के चलते जो मलबा पहाड़ों से नीचे आया है, इसकी वजह से रास्ते बंद हो गए हैं। चमौली पुलिस ने बद्रीनाथ नेशनल हाईवे के बंद होने की जानकारी दी है। एक्स पर लिखा गया कि नन्दप्रयाग और भनेरपानी के पास पहाड़ी से मलबा आने के चलते रास्ता बंद हो गया है। हिमाचल प्रदेश में आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। कई शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Uttarakhand | The Badrinath National Highway is blocked due to debris falling from the hill near Nandprayag and Bhanerpani: Chamoli Police
(Image Source: Chamoli Police) pic.twitter.com/hW3TCgwNE6
— ANI (@ANI) July 4, 2025
ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra: दूसरे दिन भी दिखा श्रद्धालुओं में जोश, पहलगाम से रवाना हुआ नया बैच