Weather Update Today : आज 25 अगस्त 2023 है और देश में मानसून अब अपने अंतिम चरण में है। अभी भी देश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। इसकी कड़ी में आज भी देश के कई जगहों पर में हल्की से मध्यम और भारी वर्षा के आसार हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से भारी बारिश संभाव है।
मौसम विभाग ने आज भी हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में कई जगहोंं हल्की पर से भारी बारिश देखने को मिल सकता है।
Weekly Weather Briefing Hindi (24.08.2023)
Extremely heavy rainfall observed over #HimachalPradesh leads to landslide.#India #imd #weather #rain #alert #monsoon #heavyrainfall
Youtube : https://t.co/fyyWOubGMU
Facebook : https://t.co/mj7El2yREf pic.twitter.com/Nun3hjGnxX---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 24, 2023
Weather Update Todayनिजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Weather Update Today) की रिपोर्ट के मुताबिक आज शुक्रवार 25 अगस्त को कई इलाकों में हल्की से मध्यम तो कहीं तेज बारिश के आसार हैं।
- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश की उम्मीद है।
- लद्दाख, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ के कुछ हिस्सों कोंकण, गोवा, आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ जगहों पर पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें