---विज्ञापन---

Weather Update: अभी नहीं रुकेगी कुदरती आफत! अगले 24 घंटों में होगी भारी बारिश, इन राज्यों में अलर्ट जारी

Weather Update: देश के पहाड़ी इलाकों में कुदरत का कहर जारी है। हिमाचाल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक भारी बारिश और भूस्खलन ने हालात बिगाड़े हुए हैं। हालांकि, आने वाले दिनों में भी राहत के कोई आसार नहीं है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 14, 2023 19:29
Share :
barish

Weather Update: देश के पहाड़ी इलाकों में कुदरत का कहर जारी है। हिमाचाल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक भारी बारिश और भूस्खलन ने हालात बिगाड़े हुए हैं। हालांकि, आने वाले दिनों में भी राहत के कोई आसार नहीं है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 24 घंटों तक भारी मानसूनी बारिश जारी रहने की संभावना है।

वहीं, 24 घंटों के बाद बारिश में कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में है, जिससे हिमालय क्षेत्र में तीव्र वर्षा हो रही है और 18 अगस्त से धीरे-धीरे दक्षिण की ओर अपनी सामान्य स्थिति में ट्रांसफर होने की संभावना है।

---विज्ञापन---

18 अगस्त कर जारी रहेगा कहर

इस मौसम सिस्टम को देखते हुए, हिमाचल प्रदेश में 14-15 अगस्त को मध्यम से भारी वर्षा होने की उम्मीद है, जबकि उत्तराखंड में 18 अगस्त तक इसी तरह की वर्षा गतिविधि देखने की संभावना है। आईएमडी बुलेटिन में कहा गया है, ‘अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है और उसके बाद कल से इसमें भारी कमी आएगी।’

हिमाचल और उत्तराखंड में लगातार बारिश और बादल फटने की घटनाओं से काफी नुकसान हुआ है। वाहन बह गए हैं, इमारतें ध्वस्त हो गईं और पुल गिर गए हैं। भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण दर्जनों लोगों की जान चली गई है।

---विज्ञापन---

पंजाब-हरियाणा में भी बारिश

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने अगले दो से तीन दिनों तक पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश की भी भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा, ‘हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे पंजाब और हरियाणा के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।’ इन इलाकों के साथ-साथ चंडीगढ़ में भी बारिश की संभावना है।

बताया गया कि पंजाब और हरियाणा में जो तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है, उसमें भी आने वाले हफ्तों में कमी देखने को मिलेगी।

इन राज्यों में भी चेतावनी जारी

IMD ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख मौसम उप-मंडलों के कुछ जलक्षेत्रों और पड़ोस में अचानक बाढ़ के खतरे के बारे में भी चेतावनी दी है। पूर्वोत्तर भारत में भी 18 अगस्त तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Aug 14, 2023 07:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें