Latest Weather Update for 5 Days: देशभर में मौसम फिर करवट बदलने लगा है। आज रात एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। वहीं बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इन दोनों के असर से पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश होने और तूफानी हवाएं चलने के आसार हैं। वहीं उत्तर भारत के कुछ राज्यों में भी बारिश हो सकती है। 23 फरवरी तक देशभर के करीब 20 राज्यों में बादल बरस सकते हैं, जिससे ठंड एक बार फिर लौट आएगा।
कहीं बारिश, कहीं बर्फबारी, कहीं धूप-गर्मी
आजकल उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पारा चढ़ा हुआ है। दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में ठंड धीरे-धीरे कम होने लगी है। तेज धूप खिलने से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। पहाड़ी इलाकों जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हो रही है। राजस्थान के जयपुर में आज सुबह बारिश हुई। पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश होने की संभावना बढ़ी हुई है।
Daily Weather Briefing English (17.02.2025)
---विज्ञापन---YouTube : https://t.co/HSrEtRl84R
Facebook : https://t.co/mLst1p7LXB#imd #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #rainfallupdate #fog #mausam #thunderstorm
@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/nRHQXq6fsG— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 17, 2025
देश में ताजा मौसमी परिस्थितियां
मौसम विभाग के अनुसार, नागालैंड और आस-पास के इलाकों में बंगाल की खाड़ी में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर चक्रवाती हवाओं का गुबार है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन निचले क्षोभमंडल स्तर पर पूर्वोत्तर असम पर स्थित है। एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हवाओं के साथ एक्टिव है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिमी राजस्थान पर स्थित है। पश्चिमी विक्षोभ आगे पूर्व की ओर बढ़ेगा और निचले स्तरों पर एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ के साथ-साथ बढ़ेगा।
इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
IMD के अनुसार, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 5 दिन 23 फरवरी तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। 19 फरवरी को असम और मेघालय में भी भारी बारिश होने का अनुमान है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। पहाड़ों पर नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से हिमाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। उत्तराखंड में भी 19-20 फरवरी को बारिश-बर्फबारी हो सकती है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार में 19 और 20 फरवरी को बारिश होने की संभावना है।
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) February 17, 2025
दिल्ली-NCR में कैसा मौसम?
दिल्ली में पारा चढ़ने लगा है, तेज धूप खिलने से गर्मी महसूस होने लगी है। आज पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने रात तक हल्की बारिश हो सकती है। सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हैं और हल्का कोहरा भी देखने को मिला, फिर भी आज 18 फरवरी दिन मंगलवार की सुबह अधिकतम तापमान 26.83 °C रहा। दिन में न्यूनतम और अधिकतम तापमान 16.05 °C और 29.38 °C रहने के आसार हैं। हवा में 11% नमी है और हवा की स्पीड 11 किलोमीटर प्रति घंटा है। सूरज सुबह 6:57 बजे उदित हुआ और शाम 6:13 बजे अस्त होगा। बीते दिन दिल्ली में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 27 से 29°C और 11 से 13°C के बीच बना हुआ है, लेकिन 23 फरवरी तक राजधानी का मौसम खराब रहेगा। 19 और 21 फरवरी बारिश हो सकती है, जिससे ठंडक का अहसास होगा।