---विज्ञापन---

देश

शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, दिल्ली में 3.3 डिग्री रहा तापमान

Weather Update Aaj Ka Mausam : उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। स्थिति यह है कि शीतलहर और घने कोहरे में घर से निकलना भारी पड़ रहा है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Jan 15, 2024 12:23
cold wave in delhi
दिल्ली स्थित आईटीओ में छाया घना कोहरा।

Weather Update Aaj Ka Mausam : उत्तर भारत में सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में पहाड़ों वाली ठंड पड़ रही है। इस सर्दी से बचने के लिए लोग घरों में दुबके हुए हैं या फिर अलाव के सामने बैठे हुए हैं। घने कोहरे की वजह से दिन में अंधेरा छाया हुआ है। आईएमडी (IMD) ने शीतलहर और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को इस सर्दी की सबसे ठंड वाली सुबह रही है। दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री और लोधी रोड में 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

उत्तर भारत में फिलहाल भीषण सर्दी से राहत मिलने वाली नहीं है। भारतीय मौसम विज्ञान (IMD) ने अगले तीन दिनों तक सर्दी और कोहरे का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में घने कोहरे की मोटी-मोटी परतें बिछी हुई हैं। इसकी वजह से सड़कों पर गाड़ियों के साथ-साथ हवाई उड़ानों और ट्रेनों की रफ्तार कम हो गई है। न्यूनतम पारा में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Weather Update: द‍िल्‍ली में 4 ड‍िग्री तक ग‍िर गया पारा

देश के उत्तरी हिस्सों में छाया घना कोहरा

घने कोहरे ने देश के उत्तरी हिस्सों को पूरी तरह से कवर कर रखा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर धुंध छाई हुई है, जिससे विजिबिलिटी 250 से 400 मीटर के बीच दर्ज की गई है। पंजाब के कई हिस्सों में धुंध की वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं। साथ ही यूपी, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, असम, सिक्किम में भी यही स्थिति है।

दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं

पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में रविवार को न्यूनतम पारा 3 से 7 डिग्री सेल्सियस था। दिल्ली में 3.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था तो वहीं पंजाब के नवांशहर में पारा जीरो डिग्री सेल्सियस रहा। घने कोहरे की वजह से सोमवार को दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।

First published on: Jan 15, 2024 07:10 AM

संबंधित खबरें