Weather Update: इन दिनों मौसम के मोर्च पर देश में बड़ा बदलाव देखने को मिला हो रहा है। मॉनसून पूरे देश में पहुंच चुका है और कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इससे जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है और जगहों पर मौसम सुहावना हो गया है। हालांकि बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है।
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मॉनसून देश के 80 फीसदी से अधिक इलाकों को कवर कर चुका है। एमआईडी देश के 24 राज्यों में आज में हल्की से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।
Daily Briefing (Hindi) 27.06.23 #IMD #Heavyrainfall #MumbaiRains #Rain #weather #india #monsoon #monsoon2023 #WeatherUpdate
YouTube : https://t.co/RV8JJwG6Sr
Facebook : https://t.co/EqlCD7zRX9@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/eiNcFYXQL8---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 27, 2023
मॉनसून गुजरात और पंजाब जैसे राज्यों में आगे बढ़ गया है। भारत के पूर्वी, मध्य, उत्तर पश्चिम और पश्चिम में अगले 5 दिन मानसूनी बारिश होगी।
इस बीच उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में आज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आद मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Warning of the day. #india #HeavyRainfall #weather #WeatherUpdate #MumbaiRains #DelhiRains@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/3nwUiRVjAs
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 27, 2023
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद है। पूर्वोत्तर बिहार, केरल, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।