---विज्ञापन---

उत्तर भारत में कोहरे-ठंड से लोग बेहाल, दक्षिण में बारिश की संभावना, यूपी-राजस्थान में 8वीं तक के स्कूल बंद

Today Weather Update: देश में ठंड और कोहरे के कारण पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में हैं। वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण दक्षिण भारत में पूरी तरह पानी-पानी हो चुका है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 7, 2024 09:18
Share :
Weather Update Today
शीतलहर के कारण अलाव तापते दिखें लोग।

Today Weather Update: पूरा उत्तर भारत इन दिनों शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर और उससे सटे इलाकों में आज भी कड़ाके की सर्दी का अनुमान है। इन स्थानों पर अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर के न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, यूपी, एमपी, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत अनेक राज्यों में घने कोहरे की संभावना है। दक्षिण के राज्यों में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है। केरल और दक्षिणी आंध्रप्रदेश में भी बारिश की चेतावनी है। शीतलहर को देखते हुए यूपी में 8वीं तक के स्कूलों की 10 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है।

इन राज्योें में बारिश की संभावना

आईएमडी ने 8-9 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, यूपी में हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं स्काईमेट के अनुसार तटीय राज्य आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और केरल में कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।

रविवार सुबह कई राज्यों में घना कोहरा

वहीं रविवार की सुबह पंजाब, उत्तरी हरियाणा और चंडीगढ़ के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। जम्मू, वेस्ट यूपी, बिहार के अलग-अलग जिलों में और पूर्वी यूपी और पूर्वी एमपी, त्रिपुरा समेत अनेक राज्यों में घना कोहरा छाया रहा। पश्चिमी एमपी, पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों में मध्यम कोहरा रहा।

रविवार सुबह जम्मू संभाग की दृश्यता 25 मीटर, पंजाब में अमृतसर, पटियाला की 25 मीटर, अंबाला और चंडीगढ़ की 25 मीटर, पश्चिमी यूपी में बरेली की 25 मीटर, बिहार में पूर्णिया में 25, भागलपुर में 50 और पटना में 200 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई।
पूर्वी यूपी के बहराइच में 50 मीटर, सुल्तानपुर, वाराणसी और गोरखपुर में में 200 मीटर की विजिबिलिटी रही। पूर्वी एमपी के सागर में 50 मीटर, त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में 50 मीटर, एमपी की राजधानी भोपाल और इंदौर में 200 मीटर और राजस्थान के बीकानेर में 200 मीटर की दृश्यता रिकाॅर्ड की गई।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 07, 2024 07:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें