Today Weather Update: पूरा उत्तर भारत इन दिनों शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर और उससे सटे इलाकों में आज भी कड़ाके की सर्दी का अनुमान है। इन स्थानों पर अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर के न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती है।
#WATCH | Delhi: People take shelter in night shelter homes as the coldwave intensifies in the national capital.
---विज्ञापन---(Visuals from LNJP shelter home) pic.twitter.com/jD2c1TNr8u
— ANI (@ANI) January 6, 2024
---विज्ञापन---
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, यूपी, एमपी, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत अनेक राज्यों में घने कोहरे की संभावना है। दक्षिण के राज्यों में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है। केरल और दक्षिणी आंध्रप्रदेश में भी बारिश की चेतावनी है। शीतलहर को देखते हुए यूपी में 8वीं तक के स्कूलों की 10 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है।
#WATCH | As the temperature dips in Delhi, people seen sitting by the bonfire in a bid to keep themselves warm.
(Visuals from RK Puram and Munirka, shot at 12:05 am) pic.twitter.com/SvlXxmBQmQ
— ANI (@ANI) January 6, 2024
इन राज्योें में बारिश की संभावना
आईएमडी ने 8-9 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, यूपी में हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं स्काईमेट के अनुसार तटीय राज्य आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और केरल में कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।
रविवार सुबह कई राज्यों में घना कोहरा
वहीं रविवार की सुबह पंजाब, उत्तरी हरियाणा और चंडीगढ़ के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। जम्मू, वेस्ट यूपी, बिहार के अलग-अलग जिलों में और पूर्वी यूपी और पूर्वी एमपी, त्रिपुरा समेत अनेक राज्यों में घना कोहरा छाया रहा। पश्चिमी एमपी, पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों में मध्यम कोहरा रहा।
रविवार सुबह जम्मू संभाग की दृश्यता 25 मीटर, पंजाब में अमृतसर, पटियाला की 25 मीटर, अंबाला और चंडीगढ़ की 25 मीटर, पश्चिमी यूपी में बरेली की 25 मीटर, बिहार में पूर्णिया में 25, भागलपुर में 50 और पटना में 200 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई।
पूर्वी यूपी के बहराइच में 50 मीटर, सुल्तानपुर, वाराणसी और गोरखपुर में में 200 मीटर की विजिबिलिटी रही। पूर्वी एमपी के सागर में 50 मीटर, त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में 50 मीटर, एमपी की राजधानी भोपाल और इंदौर में 200 मीटर और राजस्थान के बीकानेर में 200 मीटर की दृश्यता रिकाॅर्ड की गई।