Delhi NCR IMD Weather Forecast: देश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते बिना मानसून बादल बरस रहे हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR समेत देश के कई राज्यों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। आज दिन में मौसम करवट बदलेगा और फिर शनिवार, रविवार, सोमवार को मौसम खराब रहेगा। हल्की बारिश (Rain) होने की भी संभावना है।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी बारिश होने के आसार हैं। मध्य प्रदेश में आज से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने का अच्छा असर दिखेगा। पश्चिमी राजस्थान में भी अगले 2 दिन मौसम खराब रहेगा। वहीं IMD के अनुसार, गर्मी के सीजन में अप्रैल के महीने में मौसम कभी गर्म कभी ठंडा रहने का कारण ईरान, पाकिस्तान से गुजरते हुए भारत में एंट्री करने वाला पश्चिमी विक्षोभ है।
Today, maximum temperatures are in the range of 40-42°C over many parts of West Rajasthan & Rayalaseema; in some parts of Saurashtra & Kutch; pic.twitter.com/DqcPsw43AX
---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 11, 2024
15 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम?
‘स्काईमेट वेदर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, आज और कल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में गरज चमक के साथ बारिश होगी। 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। पश्चिम बंगाल, बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand), ओडिशा (Odisha), अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्के से मध्यम बादल बरसेंगे। आज हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। राजस्थान में अगले 4 दिन मौसम काफी खराब रहेगा।
आंधी, तूफान के साथ बादल बरस सकते हैं। आज से 15 अप्रैल के बीच तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने के बाद बारिश होगी। आज और कल जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है। 13 से 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में भी मौसम खराब रहेगा। तेज हवाएं चलेंगी और गरज चमक के साथ बारिश होगी।
Latest satellite Imagery & Nagpur Radar show possibility of light to moderate rainfall at a few places with isolated thunderstorms, lightning and occasional gusty winds over Vidarbha, Chhattishgarh, North Madhya Pradesh & adjoining south Uttar Pradesh during next 2-3 hours. 1/2 pic.twitter.com/byMqbCRKCO
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 12, 2024
पिछले 24 घंटे में कई इलाकों में बरसे बादल
मौसम विभाग के अनुसार, देश में बिना मानसून बारिश हो रही है। बीते दिन मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ शहरों में अच्छी बारिश हुई। कहीं-कहीं ओले भी गिरे। छत्तीसगढ़ में भी गरज चमक के साथ बादल बरसे और ओले गिरे। केरल (Kerala), सिक्किम (Sikkim), झारखंड (Jharkhand), असम (Assam), पश्चिम बंगाल (West Bengal), ओडिशा (Odisha), तेलंगाना (Telangana) के कुछ इलाकों में बादल बरसे।
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी बारिश देखने को मिली। पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), दिल्ली (Delhi), राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP), अरुणाचल प्रदेश, असम (Assam), मेघालय में तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री ज्यादा रहा। दिल्ली का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया।
Latest Nowcast warning map shows West Madhya Pradesh, Sub-Himalayan West Bengal and Sikkim are the major zones where thunderstorms, lightning, gusty winds and isolated Hailstorms are likely during night. This map is always available at https://t.co/AM2L3hjkRW pic.twitter.com/i5rsesmDb0
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 11, 2024