Weather Forecast IMD Update: देशभर में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और शीतलहर के साथ घना कोहरा छाने लगा है। कहीं-कीं बारिश और बर्फबारी भी हो रही है। सूखा पाला पड़ने से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे हैं। राजधानी दिल्ली का तापमान भी पिछले कई दिन से 10 से नीचे चल रहा है। जम्मू कश्मीर में पहाड़ों पर बर्फबारी से श्रीनगर में पारा माइनस 6 रिकॉर्ड हुआ है।
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से 3 नेशनल हाईवे बंद हैं। 134 सड़कें ब्लॉक हैं। लाहौल स्पीति का ताबो शहर का तापमान माइनस 10.6 डिग्री रहा। लाहौल स्पीति में बर्फबारी के कारण 100 टूरिस्टों की गाड़ियां सड़कों पर फंसी हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी से उठेने वाली हवाओं के कारण मध्य भारत और उत्तर भारत में आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। कई राज्यों में शीतलहर चलेगी और घना कोहरा छाने का भी अलर्ट है।
Daily Weather Briefing English (25.12.2024)
---विज्ञापन---YouTube : https://t.co/C0WV0YRK4q
Facebook : https://t.co/Zn7TFXTXyY#weatherupdate #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #coldwave #coldday #rainfallupdate #fog #mausam@moesgoi @ndmaindia @DDNational… pic.twitter.com/ZZPsWv14um— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 25, 2024
इन राज्यों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य में दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तटों पर लो प्रेशर वाला एरिया बना हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होकर दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तटों से दूर पश्चिम-मध्य और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है।
इन मौसमी परिस्थतियों के असर से 26 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी। कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना है। 26 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। इसलिए मछुआरों का समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह है।
देश के पहाड़ी क्षेत्रों में दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान (<0 डिग्री सेल्सियस) 0830 बजे IST, 25.12.2024
Minimum Temperature (≤ 0° C) over the hills of the country at 0830 Hrs IST, 25.12.2024 #IMD #WeatherUpdate #Weather #coldwave #winters #IMDweatherforecast… pic.twitter.com/1SQpMAYF7I
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 25, 2024
इन राज्यों में भी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ, निचले और मध्य क्षोभमंडल में पश्चिमी हवाओं के साथ एक्टिव हो रहा है। यह देश के मध्य भागों में चल रही पूर्वी हवाओं के संपर्क में आएगा तो 27 और 28 दिसंबर को अरब सागर के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी से उच्च नमी वाली हवाएं उठेंगी। इससे 27 और 28 दिसंबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से लेकर भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
26 और 27 दिसंबर को राजस्थान, गुजरात राज्य, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 26 से 28 दिसंबर तक मध्य महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा और गुजरात में तूफान के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।
इन राज्यों में कोल्ड वेव-कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर चलने की संभावना है। 27 और 28 दिसंबर को राजस्थान के अलग अलग इलाकों में कोल्ड डे रहेगा। 27 और 28 दिसंबर को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में भी कोल्ड डे रह सकता है। 26 से 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय, राजस्थान में घना कोहरा छा सकता है। 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड के अलग-अलग इलाकों में ज़मीनी पाला पड़ने की संभावना है।
Observed minimum temperatures (°C) recorded over Delhi at 0830 HRS IST of today, 25th December 2024 #Delhi #IMD #WeatherUpdate #Weather #winters #IMDweatherforecast #mimimumtemperatures #temperatures #mausam #mausm @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/WgojS8tnMo
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 25, 2024
दिल्ली-NCR में मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR में सुबह-शाम हल्का कोहरा छाने लगा है। वहीं सूखा पाला पड़ने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। आज 26 दिसंबर 2024 की सुबह अधिकतम तापमान 20.97 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में न्यूनतम और अधिकतम तापमान 9.05 डिग्री और 23.5 डिग्री रहने के आसार हैं। हवा में 36% नमी है और हवा की गति 36 किलोमीटर प्रति घंटा है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन दिल्ली-NCR में बारिश होने का यलो अलर्ट दिया है। दिल्ली में इस समय अधिकतम और न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस और 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) December 25, 2024