---विज्ञापन---

देश

Aaj Ka Mausam: यहां बारिश मचाएगी कहर तो इन इलाकों में बर्फबारी से बढ़ेगी टेंशन, जानें IMD का ताजा पूर्वानुमान

Aaj Ka Mausam: नवंबर का महीना आ चुका है और मौसम विभाग की मानें तो इस महीने में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस महीने में पहाड़ों इलाकों में जहां जमकर बर्फबारी होगी वहीं पहाड़ों के नीचले इलाकों में बारिश भी होगी। इससे उत्तर भारत के मौदानी इलाकों में ठंड अपना असर दिखाना […]

Author Edited By : Pankaj Mishra Updated: Nov 2, 2022 11:40
Aaj Ka Mausam

Aaj Ka Mausam: नवंबर का महीना आ चुका है और मौसम विभाग की मानें तो इस महीने में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस महीने में पहाड़ों इलाकों में जहां जमकर बर्फबारी होगी वहीं पहाड़ों के नीचले इलाकों में बारिश भी होगी। इससे उत्तर भारत के मौदानी इलाकों में ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर देगा।

पश्चिमी हिमालय के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ 4 नवंबर तक जम्मू-कश्मीर पहुंच सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ-साथ बारीश होने की पूरी संभावना है।

---विज्ञापन---

अगले कुछ दिनों में पहाड़ी राज्यों में मौसम का ट्रिपल अटैक देखने को मिलने वाला है। इन राज्यों में बर्फबारी, बारिश और ठंड का ट्रिपल अटैक होगा। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है। IMD के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश में आज नवंबर से बारिश होगी।

मौसम विभाग के अनुसार अभी उत्तर और पश्चिम से लेकर मध्य भारत तक शुष्क उत्तर-पश्चिम हवाएं चल रही हैं। ये हवाएं पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद बर्फीले इलाकों से गुजरेगी और उत्तर भारत के अधिकांश हिस्से तक ठंडक लेकर पहुंचेंगी।

एमआईडी के मुताबिक 6-7 नवंबर से देश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर से लेकर मध्य भारत तक ठिठुरन बढ़ेगी। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ बारिश के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 5 से 6 नवंबर तक कश्मीर से हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है।

इसके कारण 8-9 नबंवर से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

इस बीच बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से तमिलनाडु और आसपास के राज्यों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने चेन्नई समेत कुछ जगहों पर आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज भी आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल पुडुचेरी, कराईकल समेत देश के कई हिस्सों उत्तर-पूर्वी मानसून की बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ आज असम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में भी बारिश का पूर्वानुमान है।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक आज तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में मध्यम होने की संभावना है।

वहीं गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होने के पूरे आसार हैं। जबकि दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में रह सकता है।

First published on: Nov 02, 2022 06:22 AM

संबंधित खबरें