---विज्ञापन---

देश

Aaj Ka Mausam: पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच यहां होगी बारिश, बढ़ेगा सर्दी का सितम

Aaj Ka Mausam: हिमालयी क्षेत्रों हो रहे हिमपात और बारिश के कारण उत्तर और मध्य भारत में धीरे ठंड बढ़ने लगी है। साथ ही कई इलाकों में कोहरे का भी असर दिखना शुरू हो गया है। वहीं दक्षिण भारत के कई इलाकों में अभी भी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने इस बीच आज भी […]

Author Published By : Pankaj Mishra Nov 24, 2022 06:18
Aaj Ka Mausam

Aaj Ka Mausam: हिमालयी क्षेत्रों हो रहे हिमपात और बारिश के कारण उत्तर और मध्य भारत में धीरे ठंड बढ़ने लगी है। साथ ही कई इलाकों में कोहरे का भी असर दिखना शुरू हो गया है। वहीं दक्षिण भारत के कई इलाकों में अभी भी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने इस बीच आज भी पहाड़ी इलाकों में हिमपात तो दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं देश के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार जताए हैं।

पहाड़ों पर हिमपात के साथ बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में आज भी हिमपात के साथ बारिश की संभावना है। इन इलाकों पिछले कई दिनों से छिटपुट बर्फबारी और बारिश के कारण तापमान के पारे में गिरावट देखी जा रही है। कई इलाकों में तो पारा गिरकर शून्य के भी नीचे माइनस में पहुंच गया है। लिहाजा उन इलाकों में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

---विज्ञापन---

मैदानी इलाकों में बढ़ेगी ठंड

इसके साथ ही पहाड़ों पर हो रहे बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। मैदानी राज्यों में ठंड बढ़ने लगी है। दिल्ली-एनसीआर में तापमान में भी पारा लुढ़का है। पर्वतीय क्षेत्रों से आ रही सर्द हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में ठंड बढ़ने लगी है। इन इलाको में तापमान में गिरावट देखी जा रही है। इसके साथ ही धुंध और कोहरे ने भी लोगों को मुश्किलें बढ़ाने लगी है।

दक्षिण के राज्यों में होगी बारिश

वहीं दक्षिण के कई राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने आज भी तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह समेत कई जगहों पर बारिश का संभावना जताया है।

---विज्ञापन---

अंडमान सागर के ऊपर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 36 घंटों के दौरान उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक ताजा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उभरने की संभावना है। इससे आसपास के इलाके के मौसम में बदलाव आएगा। साथ ही एमआईडी का कहना है कि अगले पांच दिनों में ओडिशा के न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की कमी आएगी।

स्काईमेट वेदर के मुताबिक ऐसा रहेगा मौसम

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक आंध्र प्रदेश तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह समेत कई में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में दिन और रात के तापमान में कुछ और गिरावट आ सकती है। वहीं दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में रहेगा।

 

First published on: Nov 24, 2022 06:18 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.