Aaj Ka Mausam: देश का मौसम का मिजाज में तेजी से बदल रहा है। पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पर रही है। कई जगहों पर तो पिछले कई दिनों शीतलहर का प्रकोप जारी है। इस बीच आज उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश का भी पूर्वानुमान है। वहीं आज भी दक्षिण भारत के कई जगहों पर बारिश की संभावना है।
आज भी हिमालयी इलाकों में कई जगहों पर हिमपात के साथ-साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) के साथ बारिश की उम्मीद है। इन सबके बीच हिमालयी राज्यों के कई जगहों पर तापमान गिरकर शून्य से नीचे माइनस में पहुंच गया है।
और पढ़िए–Earthquake Today: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.1 रही तीव्रता
पहाड़ों से चलने वाली ठडी हवाओं का असर देश के मैदानी इलाकों पर भी साफ तौर देखा जा रहा है। मैदानी भारत में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, समेत कई राज्यों में तापमान का पारा तेजी से नीचे गिरता जा रहा है। आलम यह है कि दिसंबर के तीसरे हफ्ते में ही ठंढ़ का प्रकोप अपने चरम पर है। इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है।
ठंड के साथ-साथ धुंध और कहरे ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। कोहरे के कारण कई जगहों पर सुबह के वक्त विजिबिलिटी काफी कम हो जा रही है। जिससे यातायात काफी प्रभावित हो रहा है। कोहरे की सबसे ज्यादा मार लंबी दूरी की ट्रेनों पर भी पड़ रही है। कोहरे के कारण ट्रेनें भी लेट हो रही है। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
और पढ़िए –Aaj Ka Mausam: शीतलहर के बीच आज 10 से ज्यादा राज्यों में होगी बारिश, जानें मौसम विभाग का अलर्ट
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक आज भी गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ-साथ हिमपात की संभावना तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह समेत कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है। अगले 24 घंटों के दौरान देश के कई जगहों पर एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें