Weather Today : उत्तर भारत के तमाम इलाकों में नए साल 2023 के पहले दिन से ही मौसम का मिजाज बेहद सर्द बना हुआ है। उत्तर भारत के पूरे मैदानी इलाकों में हाड़ कंपा देने वाले ठंड का प्रचंड प्रकोप बदस्तूर जारी है। इस बीच मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिनों तक लोगों को इससे राहत की कम संभावना है। हालांकि आज से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिया हो रहा है जिसके कारण अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत में शीतलहर की कोई संभावना नहीं है।
और पढ़िए – जोशीमठ में शुरू हुई बर्फबारी, लैंड स्लाइड से जूझ रहे लोगों की बढ़ेगी आफत?
(i) A fresh intense Western Disturbance will affect Western Himalayan Region during 20th night to 26th January and plains of northwest India during 23rd to 25th January, 2023. pic.twitter.com/4I17jB9xy8
---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 18, 2023
इस बीच 20 से 22 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की के साथ बर्फबारी की आशंका है। वहीं 23 से 26 जनवरी के बीच इसके बढ़ने का पूर्वानुमान है। जबकि 23 26 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी यूपी में बारिश हल्की बारिश के आसार हैं।
और पढ़िए – दिल्ली में शीतलहर से मिली राहत, IMD ने आज हल्की बारिश का जताया अनुमान
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 18, 2023
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुतबाकि आज पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभवना है। इसके बाद 23 से 27 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के कई जगहों पर बारिश का एक और दौर के आसार बनते दिख रहे हैं। उत्तर पश्चिमी मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में और वृद्धि होने की उम्मीद है।
22 जनवरी तक गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के बर्फबारी की संभावना है। जबकि पश्चिमी हिमालय पर 25 जनवरी से 2 फरवरी के बीच कुछ जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें