वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी भारी मतों से पारित हो गया। बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 95 वोट पड़े। सदन में सत्ता पक्ष की तरफ से लगे जय श्री राम के नारे।
बीते दिन 12 घंटे की जबरदस्त बहस के बाद वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 को लोकसभा में पास कर दिया है। लोकसभा में 288 सांसदों ने वक्फ बिल के पक्ष में वोट दिया है। इस बिल को राज्यसभा में पेश किया गया। विपक्ष के लगातार विरोध के बीच वक्फ संशोधन विधेयक 2024 राज्यसभा से भी पारित हो गया है। राज्यसभा में देर रात करीब 2:35 बजे तक चली मैराथन चर्चा का अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जवाब दिया। इसके बाद बिल पर क्लॉज बाई क्लॉज वोटिंग हुई। इस बिल को राज्यसभा में डिवीजन के बाद पारित कर दिया गया है। वक्फ बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विधेयक को राज्यसभा में पारित करने के लिए प्रस्ताव रखा। अब अंतिम मतदान चल रहा है।
राज्यसभा से वक्फ संशोधन विध्येक पास करने के लिए मूव किया गया। विपक्ष ने वोटिंग की डिमांड की। अब वोटिंग हो रही है। राज्य सभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर मत-विभाजन की इलेक्ट्रॉनिक प्रक्रिया शुरू।
तिरुचि शिवा के संशोधन प्रस्ताव पर डिवीजन हुआ। इस प्रस्ताव के पक्ष में 92 और विपक्ष में 125 वोट पड़े। तिरुचि शिवा का ये संशोधन प्रस्ताव वोटिंग में गिर गया। डीएमके के राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा ने वक्फ बोर्ड में दो गैर मुस्लिम सदस्यों को शामिल किए जाने के प्रावधान में संशोधन का प्रस्ताव पेश किया था। ध्वनिमत से मतदान के बाद सभापति ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार किए जाने की बात कही। इसके बाद तिरुचि शिवा ने इस पर डिवीजन की मांग की।
वक्फ (संशोधन) विधेयक पर इलेक्ट्रॉनिक ऑटोमेटिक वोट रिकॉर्डिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए मतदान किया जा रहा है। अगर कोई सदस्य अपना वोट बदलना चाहता है, तो उसे वोटिंग स्लिप के जरिए ऐसा करना होगा।
राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर वोटिंग जारी है। सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी समेत तमाम बड़े नेता सदन में मौजूद हैं। विपक्ष की ओर से बिल में संशोधन के कई प्रस्ताव पेश किए गए, लेकिन एक के बाद एक सभी संशोधन ध्वनिमत से खारिज हो रहे हैं।
राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'वक्फ बोर्ड एक वैधानिक निकाय है और वैधानिक निकाय में केवल मुसलमानों को ही क्यों शामिल किया जाना चाहिए? अगर हिंदू और मुसलमानों के बीच कोई विवाद है तो उस विवाद को कैसे सुलझाया जाएगा? वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों के साथ भी विवाद हो सकते हैं। वैधानिक निकाय धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए और सभी धर्मों के लोगों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए।'
#watch | Delhi: In the Rajya Sabha, Union Minister Kiren Rijiju says, "The Waqf Board is a statutory body and why should only Muslims be included in the statutory body? If there is a dispute between Hindus and Muslims, how will that dispute be resolved?... There can be disputes… pic.twitter.com/6xqQDl3yhD
— ANI (@ANI) April 3, 2025
वक्फ (संशोधन) विधेयक के लिए राज्यसभा में मतदान जारी है। राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा पूरी हो गई है। अब सदस्यों की ओर से सुझाए गए संशोधनों पर वोटिंग चल रही है। राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बिल के संशोधनों पर वोटिंग करवा रहे हैं।
रिजिजू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित करने के लिए सभी सांसदों से समर्थन मांगा और कहा कि सांसदों ने इस मुद्दे पर 'नई सुबह' के लिए बहुत मेहनत की है।
राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'जब पहली बार वक्फ संशोधन विधेयक का मसौदा तैयार किया गया था और जो विधेयक हम अब पारित कर रहे हैं, उसमें बहुत सारे बदलाव किए गए हैं। अगर हमने किसी के सुझाव नहीं माने होते तो यह विधेयक पूरी तरह से अलग होता।’
#watch | Delhi: In the Rajya Sabha, Union Minister Kiren Rijiju says, "... When the Waqf Amendment Bill was first drafted and the bill that we are passing now, there are a lot of changes. The bill would have been completely different if we had not accepted anyone's… pic.twitter.com/rN36Z02QuG
— ANI (@ANI) April 3, 2025
केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू अब राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर चली चर्चा का जवाब दे रहे हैं। रिजिजू ने कहा, ‘सेंट्रल वक्फ काउंसिल में 22 मेंबर होंगे जिसमें 4 से ज्यादा नॉन मुस्लिम नहीं होंगे’।
प्रमोद तिवारी ने सवाल उठाया की 8 घंटे सदन में इस बिल के लिए समय दिया गया था। इसके बाद भी सदन बिना किसी की सहमति से चल रहा है।
कांग्रेस की अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के बयान पर सपा सांसद आनंद भदौरिया ने कहा कि हम सोनिया गांधी से पूरी तरह सहमत हैं। हम वक्फ बिल के खिलाफ हैं। जिन लोगों के लिए बिल लाया गया है, अगर वे ही खुश नहीं हैं, तो इस बिल का क्या उद्देश्य है? अगर सरकार विपक्ष द्वारा दिए गए सुझावों पर ध्यान देती तो बिल सर्वसम्मति से पारित हो जाता। लेकिन भाजपा मुस्लिम विरोधी पार्टी है और भाजपा और उसके पूंजीपति मित्रों की नजर वक्फ की संपत्तियों पर है। कीमती जमीन इस देश के उद्योगपतियों के हाथों में चली जाएगी।
#watch | Delhi: On Chairperson, CPP & Congress MP Sonia Gandhi's statement, SP MP Anand Bhadauria says, "We completely agree with Sonia Gandhi. We are against the Waqf Bill. If those people for whom the bills brought are not happy, then what is the purpose of this bill?... The… pic.twitter.com/D7cz6Htkrn
— ANI (@ANI) April 3, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने दिल्ली में कहा कि सरकार ध्रुवीकरण और अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है। सत्ताधारी पार्टी की मंशा ठीक नहीं है। हम इसे जनता की अदालत और न्यायालय में ले जाएंगे। सत्ता में आने पर हम इसे बदल देंगे।
#watch | Delhi: On the Waqf Amendment Bill, Congress MP Pramod Tiwari says, "The government is doing this for polarisation and to divert attention from their failures... The intentions of the ruling party are not good... We will take this to the people's court and the court. We… pic.twitter.com/yZXQNasWlX— ANI (@ANI) April 3, 2025वक्फ संशोधन विधेयक पर बोलते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे कहा कि मुस्लिमों को तंग करने के लिए आप हर चीज में हाथ डाल रहे हैं। अयोध्या के राम मंदिर में किसी मुस्लिम को लिया क्या? वहां तो आपने मेरे जैसे हिंदू दलित को भी नहीं लिया। आप मिट्टी में उसको दबाने की कोशिश करेंगे तो वो बीज हैं, मिट्टी से फिर उगते हैं। मैं गृहमंत्री से अपील करूंगा कि आप इसे वापस ले लें। मुसलमानों के लिए ये अच्छा नहीं है।
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने यूपी के अलीगढ़ में कहा कि मैं कुछ समय तक उत्तर प्रदेश वक्फ मंत्रालय में रहा हूं। मैंने मुकदमेबाजी के अलावा कुछ नहीं देखा।1980 में मुस्लिम महिला सुरक्षा अधिनियम पारित हुआ। इसमें कहा गया कि अगर तलाकशुदा महिला की देखभाल करने वाला कोई नहीं है, तो उसे वक्फ बोर्ड से भत्ता दिया जाएगा। दो साल बाद मैंने संसद में पूछा कि वक्फ बोर्ड ने क्या प्रावधान किया है और तलाकशुदा महिलाओं को भत्ते के तौर पर कितनी रकम दी जाती है। दो साल बाद जवाब मिला कि किसी भी वक्फ बोर्ड ने एक पैसे का भी प्रावधान नहीं किया। वक्फ बोर्ड की हालत यह है कि उसके पास इतनी संपत्ति है और उसके पास वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं। तो यह पैसा कहां जा रहा है? इसका मतलब है कि कहीं न कहीं गड़बड़ है और इसमें सुधार की जरूरत है। मुझे नहीं पता कि इसमें कोई बदलाव होगा या नहीं, लेकिन बदलाव की जरूरत है।
#watch | Aligarh, UP: On Waqf Amendment Bill 2025, Bihar Governor Arif Mohammad Khan says, "... I had been in the Uttar Pradesh Waqf Ministry for some time. I saw nothing except litigations... In 1980, the Muslim Women's Protection Act was passed... it said that if there was no… pic.twitter.com/5AkGOuejDg
— ANI (@ANI) April 3, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि यह हमारे देश के मुसलमानों के लिए एक और काला दिन है। हमने देखा है कि जब से वे (भाजपा) सत्ता में आए हैं, उन्होंने केवल नफरत फैलाई है और यह कल उनके द्वारा दिखाए गए उदाहरणों में से एक है। यह पूरी तरह से एक असंवैधानिक विधेयक है। यह मुसलमानों पर सीधा हमला है और वे केवल हमारी वक्फ संपत्तियों को हड़पना चाहते हैं। हम अपने संविधान के अनुसार इस विधेयक के खिलाफ अपना विरोध जारी रखेंगे। हम सभी कानूनी रास्ते अपनाएंगे। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक की प्रति फाड़े जाने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने महात्मा गांधी का उदाहरण दिया कि जब वे व्यथित थे तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के एक कानून को फाड़ दिया था। उनकी अंतरात्मा ने भी कहा कि यह विधेयक असंवैधानिक है। भाजपा देश को बांटने की कोशिश कर रही है। यह हमारे समुदाय पर सीधा हमला है।
स्पीकर ओम बिड़ला की पहल से लोकसभा में शून्यकाल का समय बढ़ाया गया। जन प्रतिनिधियों को संसद में अपने क्षेत्र की बात रखने का बड़ा अवसर मिला। आज 5 घंटे से अधिक शून्य काल चला और 202 सांसदों ने अपनी बात रखी। इससे पहले 18 जुलाई 2019 को विस्तारित शून्य काल में 161 सांसदों ने अपनी बात रखी थी। ओम बिड़ला ने BAC की बैठक में शून्यकाल बढ़ाने का आश्वासन दिया था।
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में निर्णय लेकर शिवसेना (UBT) ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। उन्होंने बालासाहेब ठाकरे के विचार पूरी तरह छोड़ दिए हैं, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस बिल से महिलाओं, युवाओं, सभी लोगों को मुख्यधारा में आने का मौका मिलेगा। गरीब मुसलमानों को इसका फायदा होगा, लेकिन कांग्रेस यह नहीं चाहती है।
#watch | Mumbai: Maharashtra DCM Eknath Shinde says, "Shiv Sena UBT has shown its true face by opposing the Waqf Amendment Bill. They have totally given up on Hindutva and the ideology of Balasaheb Thackeray. This is unfortunate... They have committed the biggest crime yesterday.… pic.twitter.com/VEhyLdsBIs
— ANI (@ANI) April 3, 2025
लोकसभा में पारित वक्फ संशोधन विधेयक पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते थे कि प्रयागराज जैसी 'पौराणिक' जगह को अपनी पहचान मिले क्योंकि उनके लिए उनका वोट बैंक महत्वपूर्ण था। वक्फ के नाम पर उन्होंने प्रयागराज और अन्य शहरों में भी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी। जब हम महाकुंभ का आयोजन कर रहे थे तो वक्फ बोर्ड ने मनमाने ढंग से बयान दिया कि प्रयागराज में कुंभ की जमीन भी वक्फ की जमीन है। क्या यह वक्फ बोर्ड है या 'भू-माफिया' बोर्ड है? हमने पहले ही उत्तर प्रदेश से माफिया का सफाया कर दिया है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आभारी हैं कि उन्होंने लोकसभा में इस महत्वपूर्ण अधिनियम को पारित करके वक्फ बोर्ड पर लगाम लगाई और कल्याणकारी कार्य किया। आज इसे राज्यसभा में भी पारित किया जाएगा।
#watch | Prayagraj, UP | On the #waqfamendmentbill passed in the Lok Sabha, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath says, "Some people did not want a 'Pauranik' place like Prayagraj to gain its identity because their vote bank was important for them... In the name of Waqf,… pic.twitter.com/WdfWsmQ9ry
— ANI (@ANI) April 3, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि हम आज यह सौभाग्यशाली दिन केवल पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से देख पाए हैं। पूरा देश आज खुश है कि अब वक्फ को विनियमित किया जाएगा और फिर वे जवाबदेह भी होंगे। सार यह है कि देश के संविधान से ऊपर कोई नहीं है।
#watch | On the Waqf Amendment bill, BJP MP Kangana Ranaut says, "We have been able to see this fortunate day today only because of PM Narendra Modi...The whole country is happy today that Waqf will be regulated now, and then they will also be accountable. The bottom line is that… pic.twitter.com/riz6At9pNe
— ANI (@ANI) April 3, 2025
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि पीएम मोदी की वजह से ही ये ऐतिहासिक दिन हमें देखने को मिला है।
#watch दिल्ली: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, "पीएम मोदी की वजह से ही ये ऐतिहासिक दिन हमें देखने को मिला है...इससे पहले देश की क्या हालत थी, देश देख रहा है कि जो-जो काम इतने सालों से रुके हुए थे वो पीएम मोदी इस देश के लिए कर रहे हैं। pic.twitter.com/EdTRhcOjOO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने कहा कि वक्फ की संपत्तियों का दुरुपयोग किया गया था। कांग्रेस ने साल 2013 में संशोधन इसलिए किया था, ताकि वे वहां अपने लोगों को स्थापित कर सकें। यह बिल पिछड़े मुसलमानों के उत्थान के लिए लाया गया है।
#watch लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा नेता मोहसिन रजा ने कहा, "वक्फ की संपत्तियों का दुरुपयोग किया गया था... कांग्रेस ने साल 2013 में संशोधन इसलिए किया था, ताकि वे वहां अपने लोगों को स्थापित कर सकें... यह बिल पिछड़े मुसलमानों के उत्थान के लिए लाया गया है। लाखों-करोड़ों रुपए के… pic.twitter.com/TQx60lYDHk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
राज्यसभा में आज चर्चा के लिए पेश किए गए वक्फ बिल पर JDU का बड़ा बयान सामने आया है। JDU ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग मुस्लिमों की भावना को भड़काने का काम कर रहे हैं।
#watch | दिल्ली: JDU सांसद संजय झा ने वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर कहा, "कल की चर्चा के बाद जो भी थोड़ी बहुत भ्रम की स्थिति थी वह स्पष्ट हो गई है... स्थिति बिल्कुल साफ हो गई। अब लोगों को पता है कि कुछ लोग वोट लेने के लिए मुस्लिम समुदाय में भ्रम फैला रहे थे...… pic.twitter.com/0ZxjbIEW88
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने राज्यसभा में वक्फ बिल पर बोलते हुए कहा कि जो वक्फ संपत्तियां हैं, वे आज भी मौजूद हैं और लंबे समय से इस्तेमाल हो रही हैं। यही इस बात का सबूत है कि वे वक्फ की संपत्तियां हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह 'वक्फ बाय यूजर' (यानी किसी संपत्ति का लंबे समय तक धार्मिक उपयोग होने से वह वक्फ मानी जाती है), वैसे ही 'मंदिर बाय यूजर' और 'गुरुद्वारा बाय यूजर' भी होते हैं। अगर मंदिर और गुरुद्वारे का लंबे समय से धार्मिक उपयोग होने के कारण उन्हें मान्यता दी जा सकती है, तो वक्फ की संपत्तियों के लिए भी यही तर्क लागू होना चाहिए। उन्होंने यह सवाल उठाया कि अगर पुरानी धार्मिक जगहों का प्रमाण मांगा जाएगा, तो यह सबके लिए कैसे संभव होगा? क्योंकि ये स्थान बहुत पुराने हैं और ऐतिहासिक रूप से लोग उन्हें धार्मिक स्थल मानते आ रहे हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वे इस मुद्दे के बहाने दंगे भड़काना और वोट बैंक की राजनीति करना चाहते हैं।
#watch | Speaking in Rajya Sabha on the Waqf Bill, Congress MP Syed Naseer Hussain says, "...Those properties exist even today, and are in long usage, that is the proof of them being in Waqf...There is 'Waqf by user', temple by user, gurudwara by user...How will you ask for proof… pic.twitter.com/jcl8cVbX2A
— ANI (@ANI) April 3, 2025
किरण रिजिजू ने राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने के लिए प्रस्ताव रखा। इस संशोधन विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों से जुड़े नियमों को और स्पष्ट करना और प्रबंधन में सुधार करना है। सरकार का मानना है कि इससे वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोका जा सकेगा और पारदर्शिता बढ़ेगी। इस विधेयक के जरिए वक्फ अधिनियम में कुछ जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं ताकि वक्फ बोर्डों का प्रशासन और बेहतर हो सके। राज्यसभा में इस पर चर्चा होगी और उसके बाद इसे पारित करने का निर्णय लिया जाएगा।
Kiren Rijiju moves motion for consideration of Waqf (Amendment) Bill in Rajya SabhaRead @ANI Story | https://t.co/2gZstCdxPS#kirenrijiju #waqfbillamendment #rajyasabha pic.twitter.com/wssm7k0nAj
— ANI Digital (@ani_digital) April 3, 2025
राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर बोलते हुए, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि इस विधेयक का नाम बदलकर UMEED (Unified Waqf Management Empowerment Efficiency and Development) Bill रखा जाएगा। इसका मतलब है कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन, सशक्तिकरण, कार्यकुशलता और विकास को ध्यान में रखते हुए लाया जा रहा है। इस कानून के जरिए वक्फ संपत्तियों के पारदर्शी और प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे समाज के जरूरतमंद लोगों को अधिक लाभ मिल सके। सरकार चाहती है कि वक्फ से जुड़ी संपत्तियों का सही ढंग से प्रबंधन हो और उनका विकास हो, ताकि समाज के हर वर्ग को फायदा मिले।
#watch | Speaking in Rajya Sabha on Waqf Amendment Bill 2025, Union Minister Kiren Rijiju says, "Waqf Amendment Bill, 2025, will be renamed as the UMEED (Unified Waqf Management Empowerment Efficiency and Development) Bill." pic.twitter.com/1sFSkVJqre
— ANI (@ANI) April 3, 2025
वक्फ बिल 2024 पर बात करते हुए किरण रिजिजू ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2014 से पहले कांग्रेस ने दिल्ली की प्राइम लोकेशन्स पर 123 प्रॉपर्टी वक्फ के नाम कर दी थी।
#watch | Speaking in Rajya Sabha on Waqf Amendment Bill 2025, Union Minister Kiren Rijiju says, "Just before implementation of model code of conduct ahead of 2014 general elections, on March 5, 2014, UPA govt denotified 123 prime properties and handed them over to Delhi Waqf… pic.twitter.com/bTcFIcCLgM
— ANI (@ANI) April 3, 2025
राज्यसभा में वक्फ बिल पर चर्चा चल रही है। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू वक्फ बिल पेश कर रहे हैं। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं।
#budgetsession2025 Minister @KirenRijiju moves The Waqf (Amendment) Bill, 2025 and The Mussalman Wakf (Repeal) Bill, 2024 in #rajyasabha, as passed in #loksabha. @MOMAIndia #waqfamendmentbill2025 #waqfbill #waqfboard #waqfbill2025 Watch Live: https://t.co/0qtxINxZlP pic.twitter.com/kPMDfjyCl4
— SansadTV (@sansad_tv) April 3, 2025
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों से वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का समर्थन करने की अपील करता हूं।
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों से वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का समर्थन करने की अपील करता हूं।" pic.twitter.com/PSFxl2YV5I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
Edited By