---विज्ञापन---

देश

Waqf Amendment Bill: राज्यसभा में पास हुआ विधेयक, पक्ष में पड़े 128 वोट; 95 ने किया विरोध

वक्फ बिल 2024 को लोकसभा में हरी झंडी दिखाने के बाद इसे राज्यसभा में पेश किया गया। विपक्ष इस बिल के विरोध में है। ऐसे में आज सभी की नजरें राज्यसभा पर टिकी थीं। देर रात करीब ढाई बजे इस बिल को राज्यसभा में भी पारित कर दिया गया।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 4, 2025 02:49
waqf Bill

बीते दिन 12 घंटे की जबरदस्त बहस के बाद वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 को लोकसभा में पास कर दिया है। लोकसभा में 288 सांसदों ने वक्फ बिल के पक्ष में वोट दिया है। इस बिल को राज्यसभा में पेश किया गया। विपक्ष के लगातार विरोध के बीच वक्फ संशोधन विधेयक 2024 राज्यसभा से भी पारित हो गया है। राज्यसभा में देर रात करीब 2:35 बजे तक चली मैराथन चर्चा का अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जवाब दिया। इसके बाद बिल पर क्लॉज बाई क्लॉज वोटिंग हुई। इस बिल को राज्यसभा में डिवीजन के बाद पारित कर दिया गया है। वक्फ बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े।

---विज्ञापन---

02:34 (IST) 4 Apr 2025
राज्यसभा में भी भारी बहुमत से पास हुआ बिल

वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी भारी मतों से पारित हो गया। बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 95 वोट पड़े। सदन में सत्ता पक्ष की तरफ से लगे जय श्री राम के नारे।

02:29 (IST) 4 Apr 2025
किरेन रिजिजू ने विधेयक पारित करने के लिए प्रस्ताव रखा

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विधेयक को राज्यसभा में पारित करने के लिए प्रस्ताव रखा। अब अंतिम मतदान चल रहा है।

02:26 (IST) 4 Apr 2025
मत-विभाजन की इलेक्ट्रॉनिक प्रक्रिया शुरू

राज्यसभा से वक्फ संशोधन विध्येक पास करने के लिए मूव किया गया। विपक्ष ने वोटिंग की डिमांड की। अब वोटिंग हो रही है। राज्य सभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर मत-विभाजन की इलेक्ट्रॉनिक प्रक्रिया शुरू।

02:12 (IST) 4 Apr 2025
तिरुचि शिवा का संशोधन प्रस्ताव गिरा,पक्ष में पड़े 92 वोट

तिरुचि शिवा के संशोधन प्रस्ताव पर डिवीजन हुआ। इस प्रस्ताव के पक्ष में 92 और विपक्ष में 125 वोट पड़े। तिरुचि शिवा का ये संशोधन प्रस्ताव वोटिंग में गिर गया। डीएमके के राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा ने वक्फ बोर्ड में दो गैर मुस्लिम सदस्यों को शामिल किए जाने के प्रावधान में संशोधन का प्रस्ताव पेश किया था। ध्वनिमत से मतदान के बाद सभापति ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार किए जाने की बात कही। इसके बाद तिरुचि शिवा ने इस पर डिवीजन की मांग की।

01:59 (IST) 4 Apr 2025
इलेक्ट्रॉनिक ऑटोमेटिक वोट रिकॉर्डिंग सिस्टम का इस्तेमाल

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर इलेक्ट्रॉनिक ऑटोमेटिक वोट रिकॉर्डिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए मतदान किया जा रहा है। अगर कोई सदस्य अपना वोट बदलना चाहता है, तो उसे वोटिंग स्लिप के जरिए ऐसा करना होगा।

01:40 (IST) 4 Apr 2025
राज्यसभा में वक्फ बिल पर वोटिंग जारी, विपक्षी संशोधन खारिज

राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर वोटिंग जारी है। सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी समेत तमाम बड़े नेता सदन में मौजूद हैं। विपक्ष की ओर से बिल में संशोधन के कई प्रस्ताव पेश किए गए, लेकिन एक के बाद एक सभी संशोधन ध्वनिमत से खारिज हो रहे हैं।

01:28 (IST) 4 Apr 2025
'केवल मुसलमानों को ही वैधानिक निकाय में क्यों शामिल किया जाए'

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'वक्फ बोर्ड एक वैधानिक निकाय है और वैधानिक निकाय में केवल मुसलमानों को ही क्यों शामिल किया जाना चाहिए? अगर हिंदू और मुसलमानों के बीच कोई विवाद है तो उस विवाद को कैसे सुलझाया जाएगा? वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों के साथ भी विवाद हो सकते हैं। वैधानिक निकाय धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए और सभी धर्मों के लोगों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए।'

01:17 (IST) 4 Apr 2025
राज्यसभा में मतदान जारी

वक्फ (संशोधन) विधेयक के लिए राज्यसभा में मतदान जारी है। राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा पूरी हो गई है। अब सदस्यों की ओर से सुझाए गए संशोधनों पर वोटिंग चल रही है। राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बिल के संशोधनों पर वोटिंग करवा रहे हैं।

01:16 (IST) 4 Apr 2025
किरेन रिजिजू ने 'नई सुबह' के लिए मांगा समर्थन

रिजिजू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित करने के लिए सभी सांसदों से समर्थन मांगा और कहा कि सांसदों ने इस मुद्दे पर 'नई सुबह' के लिए बहुत मेहनत की है।

01:14 (IST) 4 Apr 2025
'यह बिल काफी अलग'

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'जब पहली बार वक्फ संशोधन विधेयक का मसौदा तैयार किया गया था और जो विधेयक हम अब पारित कर रहे हैं, उसमें बहुत सारे बदलाव किए गए हैं। अगर हमने किसी के सुझाव नहीं माने होते तो यह विधेयक पूरी तरह से अलग होता।’

01:11 (IST) 4 Apr 2025
वक्फ बिल पर चर्चा पूरी, अब रिजिजू दे रहे जवाब

केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू अब राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर चली चर्चा का जवाब दे रहे हैं। रिजिजू ने कहा, ‘सेंट्रल वक्फ काउंसिल में 22 मेंबर होंगे जिसमें 4 से ज्यादा नॉन मुस्लिम नहीं होंगे’।

01:08 (IST) 4 Apr 2025
प्रमोद तिवारी ने उठाए सवाल

प्रमोद तिवारी ने सवाल उठाया की 8 घंटे सदन में इस बिल के लिए समय दिया गया था। इसके बाद भी सदन बिना किसी की सहमति से चल रहा है।

23:28 (IST) 3 Apr 2025
इस देश के उद्योगपतियों के हाथों में चली जाएगी कीमती जमीन : सपा सांसद

कांग्रेस की अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के बयान पर सपा सांसद आनंद भदौरिया ने कहा कि हम सोनिया गांधी से पूरी तरह सहमत हैं। हम वक्फ बिल के खिलाफ हैं। जिन लोगों के लिए बिल लाया गया है, अगर वे ही खुश नहीं हैं, तो इस बिल का क्या उद्देश्य है? अगर सरकार विपक्ष द्वारा दिए गए सुझावों पर ध्यान देती तो बिल सर्वसम्मति से पारित हो जाता। लेकिन भाजपा मुस्लिम विरोधी पार्टी है और भाजपा और उसके पूंजीपति मित्रों की नजर वक्फ की संपत्तियों पर है। कीमती जमीन इस देश के उद्योगपतियों के हाथों में चली जाएगी।

23:09 (IST) 3 Apr 2025
'सत्ताधारी पार्टी की मंशा ठीक नहीं', वक्फ संशोधन विधेयक पर क्या बोले प्रमोद तिवारी?

वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने दिल्ली में कहा कि सरकार ध्रुवीकरण और अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है। सत्ताधारी पार्टी की मंशा ठीक नहीं है। हम इसे जनता की अदालत और न्यायालय में ले जाएंगे। सत्ता में आने पर हम इसे बदल देंगे।

#watch | Delhi: On the Waqf Amendment Bill, Congress MP Pramod Tiwari says, "The government is doing this for polarisation and to divert attention from their failures... The intentions of the ruling party are not good... We will take this to the people's court and the court. We… pic.twitter.com/yZXQNasWlX— ANI (@ANI) April 3, 2025
22:31 (IST) 3 Apr 2025
वक्फ बिल पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाए सवाल, बोले- 'राम मंदिर में किसी मुस्लिम को लिया क्या?'

वक्फ संशोधन विधेयक पर बोलते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे कहा कि मुस्लिमों को तंग करने के लिए आप हर चीज में हाथ डाल रहे हैं। अयोध्या के राम मंदिर में किसी मुस्लिम को लिया क्या? वहां तो आपने मेरे जैसे हिंदू दलित को भी नहीं लिया। आप मिट्‌टी में उसको दबाने की कोशिश करेंगे तो वो बीज हैं, मिट्‌टी से फिर उगते हैं। मैं गृहमंत्री से अपील करूंगा कि आप इसे वापस ले लें। मुसलमानों के लिए ये अच्छा नहीं है।

19:34 (IST) 3 Apr 2025
'कहां जा रहा बोर्ड का पैसा', वक्फ संशोधन विधेयक पर क्या बोले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान?

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने यूपी के अलीगढ़ में कहा कि मैं कुछ समय तक उत्तर प्रदेश वक्फ मंत्रालय में रहा हूं। मैंने मुकदमेबाजी के अलावा कुछ नहीं देखा।1980 में मुस्लिम महिला सुरक्षा अधिनियम पारित हुआ। इसमें कहा गया कि अगर तलाकशुदा महिला की देखभाल करने वाला कोई नहीं है, तो उसे वक्फ बोर्ड से भत्ता दिया जाएगा। दो साल बाद मैंने संसद में पूछा कि वक्फ बोर्ड ने क्या प्रावधान किया है और तलाकशुदा महिलाओं को भत्ते के तौर पर कितनी रकम दी जाती है। दो साल बाद जवाब मिला कि किसी भी वक्फ बोर्ड ने एक पैसे का भी प्रावधान नहीं किया। वक्फ बोर्ड की हालत यह है कि उसके पास इतनी संपत्ति है और उसके पास वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं। तो यह पैसा कहां जा रहा है? इसका मतलब है कि कहीं न कहीं गड़बड़ है और इसमें सुधार की जरूरत है। मुझे नहीं पता कि इसमें कोई बदलाव होगा या नहीं, लेकिन बदलाव की जरूरत है।

18:46 (IST) 3 Apr 2025
'देश के मुसलमानों के लिए एक और काला दिन है', वक्फ संशोधन विधेयक पर बोले वारिस पठान?

वक्फ संशोधन विधेयक पर AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि यह हमारे देश के मुसलमानों के लिए एक और काला दिन है। हमने देखा है कि जब से वे (भाजपा) सत्ता में आए हैं, उन्होंने केवल नफरत फैलाई है और यह कल उनके द्वारा दिखाए गए उदाहरणों में से एक है। यह पूरी तरह से एक असंवैधानिक विधेयक है। यह मुसलमानों पर सीधा हमला है और वे केवल हमारी वक्फ संपत्तियों को हड़पना चाहते हैं। हम अपने संविधान के अनुसार इस विधेयक के खिलाफ अपना विरोध जारी रखेंगे। हम सभी कानूनी रास्ते अपनाएंगे। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक की प्रति फाड़े जाने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने महात्मा गांधी का उदाहरण दिया कि जब वे व्यथित थे तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के एक कानून को फाड़ दिया था। उनकी अंतरात्मा ने भी कहा कि यह विधेयक असंवैधानिक है। भाजपा देश को बांटने की कोशिश कर रही है। यह हमारे समुदाय पर सीधा हमला है।

17:41 (IST) 3 Apr 2025
लोकसभा में बढ़ाया गया शून्यकाल का समय, 202 सांसदों ने रखीं अपनी बातें

स्पीकर ओम बिड़ला की पहल से लोकसभा में शून्यकाल का समय बढ़ाया गया। जन प्रतिनिधियों को संसद में अपने क्षेत्र की बात रखने का बड़ा अवसर मिला। आज 5 घंटे से अधिक शून्य काल चला और 202 सांसदों ने अपनी बात रखी। इससे पहले 18 जुलाई 2019 को विस्तारित शून्य काल में 161 सांसदों ने अपनी बात रखी थी। ओम बिड़ला ने BAC की बैठक में शून्यकाल बढ़ाने का आश्वासन दिया था।

16:50 (IST) 3 Apr 2025
'शिवसेना (UBT) ने अपना असली चेहरा दिखा दिया', वक्फ संशोधन विधेयक पर क्या बोले एकनाथ शिंदे?

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में निर्णय लेकर शिवसेना (UBT) ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। उन्होंने बालासाहेब ठाकरे के विचार पूरी तरह छोड़ दिए हैं, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस बिल से महिलाओं, युवाओं, सभी लोगों को मुख्यधारा में आने का मौका मिलेगा। गरीब मुसलमानों को इसका फायदा होगा, लेकिन कांग्रेस यह नहीं चाहती है।

16:10 (IST) 3 Apr 2025
यह वक्फ बोर्ड है या भू-माफिया बोर्ड? सीएम योगी ने उठाए सवाल

लोकसभा में पारित वक्फ संशोधन विधेयक पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते थे कि प्रयागराज जैसी 'पौराणिक' जगह को अपनी पहचान मिले क्योंकि उनके लिए उनका वोट बैंक महत्वपूर्ण था। वक्फ के नाम पर उन्होंने प्रयागराज और अन्य शहरों में भी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी। जब हम महाकुंभ का आयोजन कर रहे थे तो वक्फ बोर्ड ने मनमाने ढंग से बयान दिया कि प्रयागराज में कुंभ की जमीन भी वक्फ की जमीन है। क्या यह वक्फ बोर्ड है या 'भू-माफिया' बोर्ड है? हमने पहले ही उत्तर प्रदेश से माफिया का सफाया कर दिया है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आभारी हैं कि उन्होंने लोकसभा में इस महत्वपूर्ण अधिनियम को पारित करके वक्फ बोर्ड पर लगाम लगाई और कल्याणकारी कार्य किया। आज इसे राज्यसभा में भी पारित किया जाएगा।

15:52 (IST) 3 Apr 2025
'देश के संविधान से ऊपर कोई नहीं', वक्फ संशोधन बिल पर क्या बोलीं कंगना रनौत?

वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि हम आज यह सौभाग्यशाली दिन केवल पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से देख पाए हैं। पूरा देश आज खुश है कि अब वक्फ को विनियमित किया जाएगा और फिर वे जवाबदेह भी होंगे। सार यह है कि देश के संविधान से ऊपर कोई नहीं है।

15:25 (IST) 3 Apr 2025
कंगना रनौत का बड़ा बयान

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि पीएम मोदी की वजह से ही ये ऐतिहासिक दिन हमें देखने को मिला है।

14:56 (IST) 3 Apr 2025
वक्फ बिल पर क्या बोले मोहसिन रजा?

वक्फ संशोधन विधेयक पर बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने कहा कि वक्फ की संपत्तियों का दुरुपयोग किया गया था। कांग्रेस ने साल 2013 में संशोधन इसलिए किया था, ताकि वे वहां अपने लोगों को स्थापित कर सकें। यह बिल पिछड़े मुसलमानों के उत्थान के लिए लाया गया है।

14:40 (IST) 3 Apr 2025
वक्फ बिल पर JDU का बड़ा बयान

राज्यसभा में आज चर्चा के लिए पेश किए गए वक्फ बिल पर JDU का बड़ा बयान सामने आया है। JDU ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग मुस्लिमों की भावना को भड़काने का काम कर रहे हैं।

14:37 (IST) 3 Apr 2025
वक्फ संपत्तियों का सबूत क्यों मांग रहे?

कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने राज्यसभा में वक्फ बिल पर बोलते हुए कहा कि जो वक्फ संपत्तियां हैं, वे आज भी मौजूद हैं और लंबे समय से इस्तेमाल हो रही हैं। यही इस बात का सबूत है कि वे वक्फ की संपत्तियां हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह 'वक्फ बाय यूजर' (यानी किसी संपत्ति का लंबे समय तक धार्मिक उपयोग होने से वह वक्फ मानी जाती है), वैसे ही 'मंदिर बाय यूजर' और 'गुरुद्वारा बाय यूजर' भी होते हैं। अगर मंदिर और गुरुद्वारे का लंबे समय से धार्मिक उपयोग होने के कारण उन्हें मान्यता दी जा सकती है, तो वक्फ की संपत्तियों के लिए भी यही तर्क लागू होना चाहिए। उन्होंने यह सवाल उठाया कि अगर पुरानी धार्मिक जगहों का प्रमाण मांगा जाएगा, तो यह सबके लिए कैसे संभव होगा? क्योंकि ये स्थान बहुत पुराने हैं और ऐतिहासिक रूप से लोग उन्हें धार्मिक स्थल मानते आ रहे हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वे इस मुद्दे के बहाने दंगे भड़काना और वोट बैंक की राजनीति करना चाहते हैं।

14:09 (IST) 3 Apr 2025
संपत्तियों के प्रबंधन में होगा बड़ा बदलाव

किरण रिजिजू ने राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने के लिए प्रस्ताव रखा। इस संशोधन विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों से जुड़े नियमों को और स्पष्ट करना और प्रबंधन में सुधार करना है। सरकार का मानना है कि इससे वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोका जा सकेगा और पारदर्शिता बढ़ेगी। इस विधेयक के जरिए वक्फ अधिनियम में कुछ जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं ताकि वक्फ बोर्डों का प्रशासन और बेहतर हो सके। राज्यसभा में इस पर चर्चा होगी और उसके बाद इसे पारित करने का निर्णय लिया जाएगा।

13:44 (IST) 3 Apr 2025
वक्फ संशोधन विधेयक का नया नाम

राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर बोलते हुए, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि इस विधेयक का नाम बदलकर UMEED (Unified Waqf Management Empowerment Efficiency and Development) Bill रखा जाएगा। इसका मतलब है कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन, सशक्तिकरण, कार्यकुशलता और विकास को ध्यान में रखते हुए लाया जा रहा है। इस कानून के जरिए वक्फ संपत्तियों के पारदर्शी और प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे समाज के जरूरतमंद लोगों को अधिक लाभ मिल सके। सरकार चाहती है कि वक्फ से जुड़ी संपत्तियों का सही ढंग से प्रबंधन हो और उनका विकास हो, ताकि समाज के हर वर्ग को फायदा मिले।

13:35 (IST) 3 Apr 2025
123 प्रॉपर्टी वक्फ को दी- किरण रिजिजू

वक्फ बिल 2024 पर बात करते हुए किरण रिजिजू ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2014 से पहले कांग्रेस ने दिल्ली की प्राइम लोकेशन्स पर 123 प्रॉपर्टी वक्फ के नाम कर दी थी।

13:22 (IST) 3 Apr 2025
अमित शाह भी राज्यसभा में मौजूद

राज्यसभा में वक्फ बिल पर चर्चा चल रही है। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू वक्फ बिल पेश कर रहे हैं। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं।

13:19 (IST) 3 Apr 2025
विपक्ष से की साथ देने की अपील

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों से वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का समर्थन करने की अपील करता हूं।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Apr 03, 2025 12:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें