Vaishno Devi Bus Accident : जम्मू कश्मीर में यात्रियों से भरी एक बस के खाई में गिरने की खबर है। हादसा रात में हुआ है। बस में तीर्थयात्री सवार थे और वैष्णोदेवी से यात्रा करके वापस लौट रहे थे। इसी बीच मांडा इलाके के पास बस खाई में गिर गई। इसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बस में 19 यात्री सवार थे, इस हादसे पर जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया आई है।
गनीमत है कि इस हादसे में सभी यात्रियों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जम्मू के एसएसपी ट्रैफिक फिजल कुरैशी ने ANI को बताया कि यह बस कटरा से जम्मू जा रही थी। इसमें 19 यात्री सवार थे। लगभग सभी को बचा लिया गया है। ड्राइवर अभी भी वहीं फंसा हुआ है और हम उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं। सभी यात्रियों की हालत स्थिर है। हालांकि जम्मू कश्मीर सीएम के अनुसार, बस ड्राइवर की मौत हो गई है।
कैसे हुआ हादसा?
रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्राइवर ने मोड़ पर कंट्रोल खो बैठा और बस सीधे खाई में जा गिरी। बस में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन ड्राइवर बस में ही फंस गया था, जिसकी बाद में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, घायलों का इलाज चल रहा है।
#WATCH | SSP Traffic, Jammu, Fiesel Qureshi says, “This bus was going from Katra to Jammu. 19 passengers were there. Almost all of them have been rescued. The driver is still stuck there, and we are trying to rescue him. All the passengers are stable…” https://t.co/w6DVmJVKJN pic.twitter.com/BuqY1QEFhv
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 22, 2025
Deeply saddened by the bus accident at Manda, carrying pilgrims from Katra to Delhi. My heartfelt condolences to the family of the driver who lost his life in this tragic incident. Thankfully, all injured passengers are stable and receiving medical care. Wishing them a swift…
— Office of Chief Minister, J&K (@CM_JnK) February 22, 2025
सीएम ने जताया दुःख
जम्मू कश्मीर सीएम उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर हादसे पर दुःख जताया है। उन्होंने लिखा कि कटरा से तीर्थयात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही बस मांडा में दुर्घटनाग्रस्त होने से अत्यंत दुखी हूं। इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले ड्राइवर के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। शुक्र है, सभी घायल यात्री स्थिर हैं और अस्पताल में हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मेरा कार्यालय अधिकारियों के संपर्क में है।