---विज्ञापन---

देश

वैष्णों देवी श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 1 की मौत 19 घायल; CM ने जताया दुःख

Vaishno Devi Bus Accident :  Jammu Kashmir में तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से बड़ा हादसा। सभी यात्री सुरक्षित, लेकिन ड्राइवर की मौत। सीएम ने घटना पर दुःख जताया है। पढ़ें ताजा अपडेट।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Feb 23, 2025 08:15

Vaishno Devi Bus Accident :  जम्मू कश्मीर में यात्रियों से भरी एक बस के खाई में गिरने की खबर है। हादसा रात में हुआ है। बस में तीर्थयात्री सवार थे और वैष्णोदेवी से यात्रा करके वापस लौट रहे थे। इसी बीच मांडा इलाके के पास बस खाई में गिर गई। इसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बस में 19 यात्री सवार थे, इस हादसे पर जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया आई है।

गनीमत है कि इस हादसे में सभी यात्रियों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जम्मू के एसएसपी ट्रैफिक फिजल कुरैशी ने ANI को बताया कि यह बस कटरा से जम्मू जा रही थी। इसमें 19 यात्री सवार थे। लगभग सभी को बचा लिया गया है। ड्राइवर अभी भी वहीं फंसा हुआ है और हम उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं। सभी यात्रियों की हालत स्थिर है। हालांकि जम्मू कश्मीर सीएम के अनुसार, बस ड्राइवर की मौत हो गई है।

---विज्ञापन---

कैसे हुआ हादसा?

रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्राइवर ने मोड़ पर कंट्रोल खो बैठा और बस सीधे खाई में जा गिरी। बस में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन ड्राइवर बस में ही फंस गया था, जिसकी बाद में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, घायलों का इलाज चल रहा है।

सीएम ने जताया दुःख

जम्मू कश्मीर सीएम उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर हादसे पर दुःख जताया है। उन्होंने लिखा कि कटरा से तीर्थयात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही बस मांडा में दुर्घटनाग्रस्त होने से अत्यंत दुखी हूं। इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले ड्राइवर के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। शुक्र है, सभी घायल यात्री स्थिर हैं और अस्पताल में हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मेरा कार्यालय अधिकारियों के संपर्क में है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 23, 2025 07:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें