---विज्ञापन---

देश

Uttarakhand Avalanche: ‘मौत’ के साये में जिंदगी की तलाश करते जवान, तस्वीरों में देखें हौसला

Uttarakhand Avalanche: बर्फीली ठंड, घुप्प अंधेरा और जिंदगी-मौत की जंग। उत्तराखंड के चमोली में अचानक ग्लेशियर टूटने से 47 मजदूर बर्फ में दब गए। चारों ओर चीख-पुकार पर उम्मीद नहीं टूटी। हमारे जवान बिना अपनी जान की परवाह किए बर्फ का सीना चीर रहे हैं। मौत के साए में जिंदगी की तलाश जारी है। आइए देखते हैं...

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Feb 28, 2025 18:19
Uttarakhand Avalanche
Uttarakhand Avalanche

Uttarakhand Avalanche: ऊंचे पहाड़, सफेद बर्फ की चादर और बीच में फंसे मजदूरों की चीखें, उत्तराखंड के चमोली में ऐसा दिल दहला देने वाला मंजर दिखा, जब अचानक ग्लेशियर टूटा और 47 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए। चारों तरफ बस ठंड, डर और अंधेरा था, लेकिन उम्मीद की एक किरण थी, हमारे जवान। बिना वक्त गंवाए ITBP और गढ़वाल स्काउट की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। बर्फ के पहाड़ों से जिंदगी निकालने की इस जंग में हर पल कीमती था। क्या मजदूरों को सही सलामत निकाला जा सकेगा? देखिए, कैसे जवान मौत के मुंह से जिंदगी खींच रहे हैं।

Uttarakhand Avalanche

---विज्ञापन---

उत्तराखंड में आया बड़ा एवलांच

उत्तराखंड के चमोली जिले में बड़ा एवलांच आ गया। बर्फ का बड़ा हिस्सा टूटकर गिरा और 47 मजदूर उसके नीचे दब गए। यह हादसा माणा गांव के पास हुआ, जहां मजदूर सड़क बनाने का काम कर रहे थे।

Uttarakhand Avalanche

---विज्ञापन---

जवानों ने शुरू किया बचाव अभियान

जैसे ही खबर मिली, ITBP (इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस) और गढ़वाल स्काउट की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। जवानों ने बिना देरी किए बर्फ में फंसे मजदूरों को निकालने का काम शुरू कर दिया।

Uttarakhand Avalanche

बर्फ में दबे मजदूरों को बचाने की कोशिश

47 मजदूर बर्फ के बड़े पहाड़ के नीचे दब गए थे। जवान बड़ी सावधानी से बर्फ हटा रहे हैं ताकि किसी को चोट न पहुंचे। अब तक 16 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Uttarakhand Avalanche

बचाव कार्य में हेलीकॉप्टर और मशीनों का इस्तेमाल

जवानों को रेस्क्यू में मदद के लिए हेलीकॉप्टर और खास मशीनें भेजी गई हैं। इनसे बर्फ को हटाने में आसानी होगी और मजदूरों को जल्दी बाहर निकाला जा सकेगा।

Uttarakhand Avalanche

सीएम ने जताया दुख, की सुरक्षित होने की प्रार्थना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरों को बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है और सभी के सुरक्षित होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

Uttarakhand Avalanche

खराब मौसम बना बड़ी चुनौती

पिछले दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं। जवानों को ठंड और तेज हवाओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वे पूरी ताकत से राहत कार्य में जुटे हैं।

जवानों की हिम्मत से बच रही हैं जिंदगियां

जवानों की मेहनत और हिम्मत से अब तक 16 मजदूरों को बचाया जा चुका है। बाकी मजदूरों को निकालने के लिए ऑपरेशन जारी है। जवान हर हाल में लोगों की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Feb 28, 2025 06:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें