डिजिटल के दौर में बहुत से काम आसान हो गए हैं, लेकिन सरकार कुछ जरूरी कामों को और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए काम कर रही है। किसी भी देश का नागरिक होने के लिए उनके पास कई जरूरी डॉक्यूमेंट्स होते हैं। इन डॉक्यूमेंट्स को समय-समय पर अपडेट किया जाता है। वर्तमान में PAN, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID और पासपोर्ट से जुड़े अपडेट के लिए कई ऐप का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अभी केंद्र सरकार एक यूनिफाइड डिजिटल आईडी सिस्टम लागू करने की योजना बना रही है, जिसमें एक जगह पर भी सारे अपडेट किए जा सकेंगे। जानिए यह सिस्टम कैसे काम करेगा?
ऑटोमैटिकली अपडेट होंगे डॉक्यूमेंट्स
केंद्र सरकार के नए पोर्टल पर आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट समेत तमाम अहम पहचान पत्रों को आसानी और एक जगह पर ही अपडेट किया जा सकेगा। इसमें नाम बदलवाने से लेकर मोबाइल नंबर तक अपडेट कराने का काम किया जा सकेगा। इसके साथ ही अपना नया पता भी अपडेट किया जा सकेगा। जानकारी के मुताबिक, इसकी खास बात ये होगी कि एक जगह अपडेट करते ही आपके सभी डॉक्यूमेंट्स ऑटोमैटिकली अपडेट हो सकेंगे। इस ऐप में एक ही डिजिटल आईडी से सभी पहचान पत्रों को लिंक कर दिया जाएगा। इस काम में केवल 3 दिनों का समय लगेगा। वहीं, कोई नया डॉक्यूमेंट बनाना है, तो उसके लिए भी यहां पर अप्लाई किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान का पानी रोकना गलत’; पहलगाम आतंकी हमले पर किसान नेता नरेश टिकैत का बड़ा बयान
कब तक होगा लॉन्च?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऐप के लिए सरकार ने आम जनता से भी उनकी राय मांगी थी। इसका अभी ट्रायल किया जा रहा है, जिसमें कुछ तकनीकी और कानूनी चुनौतियां आ रही हैं। हालांकि, ऐप का करीब 92 फीसदी काम पूरा किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक, जैसे ही 98 फीसदी से ऊपर की एक्यूरेसी मिल जाएगी, वैसे ही इसकी फाइनल टेस्टिंग की जाएगी, जिसके बाद ऐप को आम जनता के लिए लॉन्च किया जाएगा। अभी इसके लॉन्च की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें: भारत न छोड़ने वाले पाकिस्तानियों को कितनी सजा, कितना जुर्माना? क्या कहता है नियम